Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सात दिसंबर तक शहरों में चलेगा विशेष सफाई अभियान, आठ श्रेणियों में सफाई के लिए मिलेंगे अंक

    By Arun kumar sharmaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 12:58 PM (IST)

    रोहतक में सफाई व्यवस्था (Cleanliness Campaign in Rohtak) में सुधान लाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने अहम कदम उठाए हैं। निकाय विभाग ने सफाई के लिए कुल आठ श्रेणियां तैयार की है जिसके आधार पर कर्मचारियों को अंक दिए जाएंगे। सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के आदेशानुसार ये सफाई अभियान हर महीने के पहले सप्ताह में चलाया जाएगा।

    Hero Image
    सात दिसंबर तक शहरों में चलेगा विशेष सफाई अभियान (कॉन्सेप्ट इमेज)।

    अरुण शर्मा, रोहतक। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धरातल पर काम शुरू कर दिया है। निकाय विभाग ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों, नगर पालिका और नगर परिषदों के अधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें निकाय विभाग ने अपने स्तर से स्वच्छता की परीक्षा शुरू करा दी है। जो भी शहर सफाई की परीक्षा में खरे उतरेंगे उन्हें आठ श्रेणियों में कुल 100 अंक मिलेंगे। निकाय विभाग सीधे निगरानी रखकर अंकों का वितरण भी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय पंचकूला की तरफ से भेजे गए पत्र में सफाई के लिए कुल आठ श्रेणियां तय की हैं, जिसमें एक दिसंबर से सफाई अभियान शुरू हो चुका है। सात दिसंबर तक नियमित सफाई अभियान चलाने के लिए कुल 10 अंक मिलेंगे। शहरी क्षेत्र के आमजन, स्वयं सेवी संगठन, युवाओं व सामाजिक कार्य करने वालों को जोड़ने पर 10 अंक मिलेंगे। हालांकि इन सभी को जोड़ने के बाद सफाई अभियान सभी मार्गों, क्षेत्रों और वार्डों में चलाने के आदेश हैं।

    सफाई अभियान में काम के आधार पर दिए जाएंगे अंक

    सफाई अभियान के लिए शहर में चलने वाले अभियान की इंटरनेट मीडिया पर प्रतिदिन पोस्ट डालने अपडेट करने पर पांच अंक मिलेंगे। सफाई अभियान की समाचार-पत्रों में कवरेज होने की स्थिति में पांच अंक निकाय संस्थाओं को मिलेंगे। यदि सार्वजनिक स्थानों, व्यवसायिक और रिहायशी क्षेत्रों में कचरा निष्पादन किय जाता है तो इसके लिए कुल 20 अंक मिलेंगे। रिहायशी, व्यवसायिक क्षेत्रों में जलजमाव न हो, ड्रेनेज चौक न हो और सालिडवेस्ट की समस्या न होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। कचरे वाले प्वाइंट खत्म करने पर 20 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह से नाले, नालियों, ड्रेनेज को कचरा मुक्त करने के लिए भी निकाय विभाग 20 अंक देगा।

    ये भी पढ़ें: Rohtak Fruad News: कानूनगो पर लगे NOC दिलाने के नाम पर 47 लाख रुपये ठगने का आरोप, अफसरों के नाम पर भी की वसूली

    सरकार ने इन आठ बिंदुओं पर मांगी नियमित जानकारी

    निकाय विभाग ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर परिषदों की नियमित आठ बिंदुओं की भी जानकारी मांगी हैं। जिसमें प्रति टन कितना कचरा निकलता है। सी एंड डी(घरों के निर्माण का मलबा) प्रतिदिन कितने टन निकलता है। प्रतिदिन प्लास्टिक वेस्ट कितना निकलना है। इसी तरह से पार्कों के अलावा पेड़-पौधों, पत्तियों, घास-फूस यानी यानी उद्यान से जुड़ा कितना कचरा प्रतिदिन शहरों से निकलना है।

    कर्मचारियों के ड्यूटी का मांगा शेड्यूल

    इसी तरह से कितना कचरा उठवाया, अभियान में कितने वाहन लगे हुए हैं। अभियान में कुल लगाए कर्मचारियों की संख्या की जानकारी भी मांगी गई है। अभियान में कर्मचारियों की ड्यूटी के शेड्यूल(चार्ट/कब पत्र जारी किया) से जुड़ी जानकारी मांगी हैं। नियमित फोटो के साथ ही परफोर्मा पर प्रतिदिन का ब्यौरा मांगा है।

    नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदेश दिए हैं कि प्रति माह एक से सात तारीख तक विशेष सफाई अभियान चलाए जाएंगे। रोहतक में 268 स्थानों पर कचरे के ढेर थे। जिनमें से 68 स्थानों से पूरी तरह से कचरा खत्म कर दिया है। गुरुवार तक शहर को पूरी तरह से साफ करा देंगे।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के मामले में एक शूटर गिरफ्तार, हरियाणा में अलर्ट जारी