Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित 72 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या, जेल में पायजामे से लगाई फांसी

    By Pankaj KumarEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 12:35 PM (IST)

    कैथल जेल में बंद छेड़छाड़ के आरोपी ने शर्मिंदगी के चलते आत्महत्या कर ली। जेल में बंद आरोपी ने अपने पायजामे से फांसी लगा ली। 13 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपित 72 साल के बुजुर्ग ने शर्मिंदगी के चलते ये कदम उठाया है। 9 जुलाई 2023 से जेल में बंद पूंडरी के पाई गेट निवासी बुजुर्ग बलवीर सिंह सुबह ढाई बजे जेल के बाथरूम में आत्महत्या की।

    Hero Image
    : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित 72 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या।

    जागरण संवाददाता, कैथल। जिला जेल में अलसुबह करीब ढ़ाई बजे 72 साल के एक बुजुर्ग बलवीर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन बजे जेल के बैरक निगरान ने बाथरूम के रोशनदान में बुजुर्ग बंदी का शव लटका देखा तो प्रबंधन को सूचना दी। यह बुजुर्ग एक 13 साल की लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद था। यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। जेल प्रबंधन ने मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग से छेड़छाड़ में पाया गया आरोपी

    बता दें कि आठ जुलाई 2023 को पाई गेट पूंडरी निवासी 72 वर्षीय बलवीर सिंह पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपों के चलते पूंडरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने इसी दिन आरोपित बुजुर्ग को पकड़ लिया था और नौ जुलाई 2023 को उसे जेल भेज दिया गया था। तब से वह कैथल जेल में ही रह रहा था।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के मामले में एक शूटर गिरफ्तार, हरियाणा में अलर्ट जारी

    पायजामे को बांधकर की आत्महत्या

    10 अक्टूबर को जेल प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया था। वहां से 30 नवंबर को ही वह इलाज करवाकर वापस जेल लौटा था। चार दिसंबर को उसका बेटा उसे जेल में मिल कर गया था। इसके अगले ही दिन उसने जेल के बाथरूम के रोशन दान में अपने पायजामे को बांध कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि लड़की से छेड़छाड़ के आरोपों की शर्मिंदगी के चलते बुजुर्ग ने आत्महत्या की।

    ये भी पढ़ें: Rohtak Fruad News: कानूनगो पर लगे NOC दिलाने के नाम पर 47 लाख रुपये ठगने का आरोप, अफसरों के नाम पर भी की वसूली