Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi To Jhajjar Bus: दिल्ली से झज्जर तक ई-बसें चलाने की तैयारी, महिलाओं को मिल सकती है फ्री यात्रा की सौगात

    By Sudhir TanwarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 06:41 PM (IST)

    झज्जर से दिल्ली के बीच जल्द ही अब डीटीसी की ई-बसें चलाए जाएंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात का भरोसा दिलाया है। डीटीसी की बसों के चलने से झज्जर के कई गांव सीधे मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ सकेंगे। इससे एक और बड़ा फायदा होगा। महिलाओं को झज्जर से दिल्ली तक निशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

    Hero Image
    दिल्ली से झज्जर तक डीटीसी की ई-बसें चलाने की तैयारी, मेट्रो का भी मिलेगा फायदा

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Delhi To Jhajjar DTC E-Buses झज्जर से दिल्ली तक डीटीसी की ई-बसें चलाने की तैयारी है। अगर डीटीसी की बस सेवा शुरू हो जाती है तो झज्जर सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। साथ ही महिलाओं को झज्जर से दिल्ली तक निशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में मंगलवार को डीटीसी बसें चलाने की मांग को लेकर पहुंचे झज्जर जिले के सरपंचों को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया।

    प्रतिनिधिमंडल में शामिल खाप प्रधान 84 सुनील गुलिया, दरियापुर के सरपंच पवन, जहांगीरपुर के सरपंच सुखदेव, खीरी के सरपंच रामवीर और माजरी के सरपंच धर्मवीर ने कहा कि ई-बसें चलने से आवागमन आसान होगा।

    ये भी पढ़ें- 'मैंने गलत इंटेंशन से बयान नहीं दिया, प्रधानमंत्री जी...', विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस नेता उदयभान की सफाई

    मेट्रो से जुड़ेंगे कई गांव, हजारों लोगों को होगा फायदा

    अनुराग ढांडा ने कहा कि झज्जर बस स्टैंड तक दिल्ली परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने पर जिले के गांव भी सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। झज्जर से हर रोज हजारों लोग नौकरी, कारोबार और अन्य कामों के लिए दिल्ली का सफर करते हैं। साथ ही झज्जर और आसपास के जिलों के हजारों लोग भी अच्छे और विश्वस्तरीय इलाज के लिए दिल्ली के सरकार के अस्पतालों का रूख करते हैं। दिल्ली से झज्जर शहर के बस स्टैंड तक बस सेवा शुरू होने पर हजारों लोगों का पैसा और समय भी बचेगा। झज्जर की हजारों महिलाएं भी फ्री सफर कर सकती हैं।

    उन्होंने बताया कि दिल्ली नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर (बाढ़सा गांव) के बीच दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवाओं का विस्तार पहले ही किया जा चुका है। यह सेवाएं दिल्ली और हरियाणा के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले रोगियों और एम्स कर्मचारियों सहित हजारों यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हुई हैं। डीटीसी बसें वर्तमान में दौराला सीमा के माध्यम से नजफगढ़ टर्मिनल और एम्स झज्जर के बीच चलती हैं।

    ये भी पढ़ें- Panipat News: चालक ने अचानक चलाई बस, खिड़की से नीचे गिरी महिला यात्री; पैर से गुजरा पहिया