'मैंने गलत इंटेंशन से बयान नहीं दिया, प्रधानमंत्री जी...', विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस नेता उदयभान की सफाई
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को कई दिनों बाद अपनी गलती का एहसास हो गया। बीते दिनों उन्होंने यमुनानगर में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है। वहीं अब उदयभान ने कहा है कि अगर किसी को ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगने को तैयार हैं।

चंडीगढ़/नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Udaybhan Controversial Statement Row हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उधयभान ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। उदयभान ने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। बीते दिनों उदयभान ने यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
मंगलवार को दिल्ली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने मीडिया से कहा, "मैंने किसी गलत इंटेंशन से बयान नहीं दिया था। प्रधानमंत्री जी हमारे आदरणीय हैं। अगर फिर भी मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंचती है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं।"
'मैं माफी मांगता हूं'
उदयभान ने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने तो पानीपत में हुए महिलाओं से दुर्व्यवहार को लेकर यह बात कही थी। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से कोई दुखी होता है तो मैं माफी मांगता हूं।"
ये भी पढ़ें- Haryana: विवादित बयान पर घिरे उदयभान, CM मनोहर लाल बोले- 'कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के लोग देंगे जवाब'
बता दें कि उदयभान ने बीते दिनों अपने विवादित बयान पर माफी न मांगने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। अगर किसी को गलत लगता है तो कोर्ट जाए। वहीं, अब वह माफी मांगने की बात कर रहे हैं।
विवादित बयान पर हुई राजनीति, सीएम ने घेरा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं। कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के यही लोग जवाब देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।