भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे विधायक दल के नेता? कांग्रेस MLAs ने बढ़ाया दबाव; फैसला हाईकमान के हाथ
हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस विधायकों ने हुड्डा को विधायक दल का न ...और पढ़ें

अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के करीब सात माह बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजनीतिक गतिविधियां एक बार फिर तेज कर दी हैं। हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र को कांग्रेस की राजनीति के पटल पर आगे रखते हुए उन्हें पूरे प्रदेश का दौरा करने के निर्देश दिए हैं।
इसके पीछे हुड्डा की सोच यह है कि चुनाव नतीजों के बाद जो निराश कांग्रेसी अपने घरों में बैठ गए थे, उन्हें फिर से जोश में लाया जा सके। इसके लिए दीपेंद्र ने फिर से पार्टी कार्यकर्ताओं के निजी कार्यक्रमों में जाने की रूपरेखा तैयार की है।
कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां विधानसभा स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का सिलसिला तेज करने वाले हैं, वहीं दीपेंद्र हुड्डा को गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शनिवार को दादरी, झज्जर, रोहतक और हिसार में अलग-अलग कार्यक्रमों में भागीदारी करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दिया है।
कांग्रेस हाईकमान का फोकस इस समय संगठन को नये सिरे से खड़ा करने पर है। कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद अपने चंडीगढ़ प्रवास के दौरान यह संकेत दे चुके हैं कि पहले संगठन तैयार किया जाएगा, उसके बाद विधायक दल के नेता का चयन होगा।
नाम घोषित न होने से नाराज हैं कई विधायक
हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं होने से पार्टी विधायक नाराज हैं। कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में पिछली दो बार से बिना विधायक दल के नेता के सदन की कार्यवाही में हिस्सेदारी करनी पड़ी है।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका में नजर आए, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक उनके नाम का विधिवित ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस के 37 विधायक हैं, जिनमें से 32 विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक हैं।
इन 32 विधायकों में 29 विधायक ऐसे हैं, जो चाहते हैं कि हुड्डा को ही विधायक दल का नेता बनाया जाना चाहिए और तीन विधायक स्वयं विधायक दल का नेता बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन इसमें कोई संशय नहीं है कि यदि हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाने की बारी आती है तो वे तीन विधायक इस स्थिति में नहीं हैं कि हाईकमान के सामने अपने नाम के लिए अड़ सकें।
किसी से छिपा नहीं है हुड्डा का राजनीतिक कद
कांग्रेस में हुड्डा और दीपेंद्र का राजनीतिक कद किसी से छिपा नहीं है। हरियाणा में कांग्रेस के नाम की कोई लहर नहीं थी। जितने भी विधायक चुनाव जीते, उसमें हुड्डा व दीपेंद्र का योगदान रहा है। चार दिन पहले हुड्डा के नेतृत्व में ईडी के विरुद्ध चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया गया था।
इस प्रदर्शन में कुमारी सैलजा को छोड़कर चारों सांसद शामिल हुए थे। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह इस प्रदर्शन में नहीं आए थे, लेकिन सुरजेवाला के विधायक बेटे आदित्य सुरजेवाला ने हुड्डा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में भागीदारी की थी।
हुड्डा ने प्रदर्शन में कांग्रेस के अधिकतर विधायकों को जुटाकर हाईकमान को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी के विधायक उनके साथ हैं, इसलिए विधायक दल के नेता के चयन में इन विधायकों की हुड्डा के प्रति पसंद का ध्यान रखा जाना चाहिए।
हुड्डा नहीं बन पाए दल के नेता तो उनकी पसंद को ही मिलेगा महत्व
कांग्रेस विधायक भी चाहते हैं कि उनके नेता का नाम जल्दी घोषित हो, ताकि उन्हें सत्तारूढ़ भाजपा के राजनीतिक तानों का शिकार न होना पड़े। अधिकतर विधायक पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से इस बारे में मुलाकात कर चुके हैं।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक यह संदेश पहुंचाया जा चुका है कि हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल का नेता घोषित किए बिना काम नहीं चलेगा, इसलिए हुड्डा उनकी पहली पसंद हैं।
हुड्डा के विधायक दल का नेता नहीं बन पाने की स्थिति में उन्हीं की पसंद के किसी विधायक को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन इसकी नौबत आने की संभावना बहुत कम है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 18 शहरों में विस्थापितों को आवासीय प्लॉट देगी सरकार, हाई कोर्ट के आदेश के बाद जगी उम्मीद
ये भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, आंधी-तूफान से हुए नुकसान पर राहत देगी सरकार; जानिए कैसे मिलेगा मुआवजा?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।