Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fight against coronavirus: दिल्ली के संकट में बढ़ने से हरियाणा की चिंता बढ़ी, राहत मुश्किल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 03:52 PM (IST)

    दिल्‍ली में कोरोना के संकट बढ़ने के साथ ही हरियाणा की चिंता भी बढ़ी है। खासकर हरियाणा में एनसीआर क्षेत्र में संकट है। दिल्‍ली हालत सामान्‍य होने तक हर ...और पढ़ें

    Fight against coronavirus: दिल्ली के संकट में बढ़ने से हरियाणा की चिंता बढ़ी, राहत मुश्किल

    नई दिल्ली, [बिजेंद्र बंसल]। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या से हरियाणा की चिंता भी बढ़ने लगी है। खासतौर पर दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, बहादुरगढ़ का प्रशासन तो मान रहा है कि दिल्ली में संकट के चलते उनका लॉकडाउन से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 296 नए मामले आए हैं। अब तक दिल्ली में 45 मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा कुल 2003 मामले दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के हैं। मुंबई के बाद देश में दिल्ली में ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत सहित बहादुरगढ़ औद्याेगिक क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां खोलने पर रहेगा ब्रेक

    दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद जिला में तो फिलहाल आर्थिक गतिविधियों के लिए कोई भी अनुमति भी इसलिए नहीं दी जा रही हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुग्राम सहित फरीदाबाद और दिल्ली का जुड़ाव तीन-तीन जगह से है। गुरुग्राम में पालम, महरौली,महीपालपुर और फरीदाबाद में बदरपुर, सूरजकुंड सहित बसंतपुर से दिल्ली की सीमाएं सटी हैं।

    दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 296 नए मामले आने से बढ़ी सरकारों की चिंता

    गुरुग्राम में पालम गांव और फरीदाबाद में खोरी-जमालपुर,बसंतपुर तो ऐसे एरिया हैं जिनमें यह नहीं पता चलता कि कब फरीदाबाद खत्म हुआ और कब दिल्ली शुरू हुआ। इन क्षेत्रों को अब दिल्ली सरकार पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित करवाने के लिए हरियाणा सरकार से बातचीत कर रही है। असल में खोरी जमालपुर और बसंतपुर एरिया पूरी तरह मुस्लिम एरिया भी है।

    आर्थिक गतिविधियां शुरू करने से लॉकडाउन होगा विफल

    दिल्ली सरकार की तरफ से हरियाणा सरकार को यह भी संदेश दिया गया है कि दिल्ली से लगते हरियाणा के क्षेत्रों में यदि 20 अप्रैल से आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी जाती है तो फिर लॉकडाउन विफल भी हाे सकता है। क्योंकि दिल्ली से फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक व झज्जर जिला में नित्य प्रतिदिन आवागमन करने वालों की संख्या अधिक है।

    केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अनुसार फरीदाबाद और गुरुग्राम में गैर जरूरी वस्तुओं की कंपनियां या फैक्ट्री खोलने संबंधी आर्थिक गतिविधियों शुरू करने की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई मगर दिल्ली के संकट के मद्देनजर अभी कोई अनुमति जारी नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: कोरोना पर केंद्र की सूची: Red zone में हरियाणा के 6 जिले, 4 बड़े प्रकोप वाली श्रेणी में, देखें लिस्‍ट

     

    यह भी पढें: रेलवे ने रचा इतिहास, 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन ने 50 घंटे से कम में तय किया 1634 किमी

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें