Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में पेपर लीक मामले में अफसरों पर गिरी गाज, चार DSP व तीन SHO सहित 25 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:00 PM (IST)

    हरियाणा में पेपर लीक मामले में सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में नूंह और पलवल जिलों के चार DSP और तीन SHO समेत 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। सीएम सैनी ने पेपर लीक की घटना को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। इस बाबत आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    हरियाणा में पेपर लीक मामले में नायब सैनी ने सस्पेंड किए अधिकारी (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के हमलों से पहले ही राज्य सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोपित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह और पलवल जिलों के चार डीएसपी और तीन एचएचओ समेत 25 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

    इन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी का सही ढंग से निर्वाह नहीं किया तथा उनके कार्यक्षेत्र में 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं का पेपर आउट हुआ।

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद इस पेपर की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। पेपर की नई तारीख जल्दी घोषित होगी।

    बैठक के बाद दिए गए कार्रवाई के आदेश

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस, प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पांच इनविजिलेटर्स के विरुद्ध भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इनमें चार इनविजिलेटर्स सरकारी और एक प्राइवेट है। चारों सरकारी इनविजिलेटर्स गोपाल दत्त, शौकत अली, रफिकुद्दीन और प्रीति रानी को निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्राइवेट स्कूल की इनविजिलेटर्स ममता रानी है। इनविजिलेटर्स का काम परीक्षा केंद्रों में बच्चों पर निगरानी रखने के साथ परीक्षा में किसी भी प्रकार के व्यवधान या परीक्षा के अनैतिक तरीके को रोकने का होता है। इन पांचों इनविजिलेटर्स के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई है।

    आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी

    मुख्यमंत्री ने दो केंद्र अधीक्षकों संजीव कुमार और सत्यनारायण को भी निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इनके अलावा चार बाहरी और आठ आंतरिक लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए हैं। नूंह और पलवल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के बाद ही पेपर आउट हो गया था।

    विपक्ष ने इसे पेपर लीक की संज्ञा देते हुए सरकार पर हमला बोला था। विपक्ष इस मुद्दे को सात मार्च से आरंभ हो रहे बजट सत्र में उठाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेपर आउट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Board Exam : पर्यवेक्षक निलंबित, पांच पुलिसकर्मियों पर भी लटकी निलंबन की तलवार; पेपर लीक का मामला

    पेपर लीक मामले में क्या बोले थे CM नायब सैनी

    मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह पेपर लीक नहीं है, पेपर आउट हुआ है। किसी बच्चे ने पेपर बाहर दिया, जो वाट्सऐप पर कहीं पहुंच गया। इस बात को गंभीरता से लिया गया है।

    इस पर बैठक में उच्च अधिकारियों से चर्चा की गई है। हमने सभी जिलों के डीसी और एसपी को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि सरकार की विश्वसनीयता पर किसी तरह का सवाल नहीं उठने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है।

    मुख्यमंत्री ने एसपी और डीसी को निर्देश दिए कि सभी इस बात को सुनिश्चित करे कि 500 मीटर की दूरी से बाहर लोगों को रखा जाए। ऐसी किसी भी हरकत और कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, जो शासन की पारदर्शिता और शुचिता पर सवाल खड़े करे। सीईटी की परीक्षा से जुड़े सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से बातचीत की जा रही है।

    27 और 28 फरवरी को आउट हुए थे पेपर

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर पलवल जिले में 27 फरवरी को आउट हुआ है। नूंह और पलवल जिलों से एचबीएसई 10वीं के गणित का पेपर भी लीक/आउट हुआ है। अंग्रेजी का पेपर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पलवल-33 में लीक हुआ था और बोर्ड ने अल्फान्यूमेरिकल कोड का उपयोग करके छात्र का पता लगाया।

    मेवात (नूंह) के टपकन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी पेपर लीक की कोशिश हुई। 28 फरवरी को 10वीं का गणित का पेपर था। एलडीएम पब्लिक स्कूल में पेपर लीक-आउट होने की खबर आई। हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा के लिए 1,431 परीक्षा सेंटर बनाएं हैं। 10वीं की परीक्षा में 2.93 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं।

    बोर्ड ने इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में नकल को कंट्रोल करने के लिए 219 फ्लाइंग स्क्वाड नियुक्त किए हैं। हरियाणा बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च 2025 तक आयोजित कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लीक की सूचना, वायरल हुआ इंग्लिश का पेपर

    comedy show banner
    comedy show banner