हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लीक की सूचना, वायरल हुआ इंग्लिश का पेपर
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 (Haryana Board Exam 2025) की शुरुआत आज से हो गई है लेकिन पहले ही दिन 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर आउट हो गया। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे बाद ही पेपर वायरल हो गया। पेपर आउट होने का मामला नूंह जिले के पुन्हाना जुड़ रहा है। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वीरवार से शुरू हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन प्रश्न पत्र आधे घंटे में ही आउट हो गया। इस बार प्रश्न पत्र नूंह जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकान से हुआ आउट।
आउट प्रश्न पत्र पर नजर आए क्यूआर कोड से तुरंत शिक्षा विभाग की टीम वहां पहुंची और आरोपित तीन छात्र को पकड़ उनके खिलाफ एफआईआर करवाई है। यहां के दो पर्यवेक्षकों, एक सुपरवाइजर पर भी एफआईआर करवाई गई है। इसके अलावा पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से भी पेपर आउट हुआ और यहां एक परीक्षार्थी और एक पर्यवेक्षक पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।
प्रदेशभर में वीरवार को हुई परीक्षा में 37 नकलची पकडे़ गए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं वीरवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 12वीं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जिसके लिए प्रदेशभर में करीब 1054 परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रदेशभर में 2,23,292 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें नियमित के 1,94,270 परीक्षार्थी, ओपन के 25232 और प्राइवेट के 3890 परीक्षार्थी रहे। बोर्ड परीक्षाओं में पेपर आउट होने का खेल तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं रुक रहा है।
सोशल मीडिया पर पेपर वायरल
नकल पर भले ही पहले की तुलना काफी अंकुश लगा है मगर पेपर परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही आउट हो रहे है। वीरवार को भी 12वीं के अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि क्यूआर कोड और हिडन फीचर्स से आउट करने वाले परीक्षार्थी पकड़े गए और उनके खिलाफ एफआईआर भी हुई मगर तब तक ये पूरे प्रदेश में वायरल हो चुके थे।
आधे घंटे में ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रश्न पत्र, आठ पर एफआइआर दर्ज दोपहर साढे़ 12 बजे परीक्षा शुरू होने के बाद महज आधे घंटे में ही ए कोड का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह बोर्ड अधिकारियों तक भी पहुंचा।
जिसके बाद बोर्ड अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में क्यूआर कोड और एल्फा न्यूमेरिक कोड के जरिये इसकी जांच तो पाया कि जिला-नूंह के परीक्षा केंद्र रावमावि, टपकान-01 से यह प्रश्न पत्र आउट किया गया।
प्रश्नपत्र आउट करने वाले को पकड़ा
बोर्ड के जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ता ने मौके पर पहुंचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ लिया। यहां तीन परीक्षार्थियों मोनिश, नफीश व मुश्तकीन, पर्यवेक्षक शौकत अली, रकमूदीन, जेबीटी अध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रिठोरा (नूंह) और केंद्र अधीक्षक संजय कुमार, पीजीटी हिन्दी, राकवमावि, खोड बशई के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है।
इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रावमावि, पलवल-33 से भी पेपर आउट हुआ। सूचना बोर्ड कंट्रोल रूप में मिलते ही बोर्ड की जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ता पलवल टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रश्न पत्र आउट करने वाले को पकड़ा।
परीक्षा रद्द करने की सिफारिश
जांच उपरांत इस केंद्र की वीरवार को हुई परीक्षा रद करने की सिफारिश की। यहां केंद्र अधीक्षक देवेन्द्र सिंह ने परीक्षार्थी सचिन और पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा, गणित अध्यापक रावमावि, रसूलपूर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई।
इनके अलावा उप-मण्डल प्रश्र पत्र उड़नदस्ता पुन्हाना ने परीक्षा केंद्र रावमावि, जमालगढ़ पर नियुक्त पर्यवेक्षक अरशद हुसैन, टीजीटी अध्यापक एवं आरएएफ-12 द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि, पनहेड़ा खुर्द पर तैनात पर्यवेक्षक प्रवीन, साईस अध्यापिका को ड्यूटी में कोताही बरतने पर ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया। इन सबके खिलाफ शिक्षा निदेशालय को विभागीय कार्यवाही के लिए भी लिखा जा रहा है।
नेट प्रयोग कर नकल करते हैं परीक्षार्थी
स्मार्ट वाच से नकल का स्मार्ट तरीका हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन जहां नकल रोकने के नए-नए प्रयास कर रहे है वहीं नकल करने वाले परीक्षार्थी भी नए-नए तरीके नकल के लिए अपना रहे है। भिवानी में नियुक्त उड़नदस्ते ने एक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तो पाया कि एक परीक्षार्थी स्मार्ट वाच से नकल कर रहा था।
परीक्षा केंद्र में घड़ी पहनकर जाने की तो अनुमति है मगर सिम प्रयोग होने वाली स्मार्ट वाच नहीं। इसमें परीक्षार्थी नेट प्रयोग कर नकल करते हैं। आज होगा 10वीं का गणित का पेपर 28 फरवरी से दसवीं की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को पहले दिन गणित विषय की परीक्षा होगी।
जिसके लिए 2,87,023 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है। बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में इस परीक्षा के लिए 1355 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव: ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए BJP ने लगाया दम, CM ने मंत्रियों के साथ खुद संभाली प्रचार की कमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।