Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Board Exam : पर्यवेक्षक निलंबित, पांच पुलिसकर्मियों पर भी लटकी निलंबन की तलवार; पेपर लीक का मामला

    By Ankur Agnihotri Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:46 PM (IST)

    पलवल में 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मौलिक शिक्षा निदेशालय हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक एडमिन कमल प्रीत कौर ने पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा को निलंबित कर दिया है। प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इस केंद्र पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    पेपर लीक मामले में पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पलवल। शहर के आगरा चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में परीक्षा केंद्र-33 से 12वीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए मौलिक शिक्षा निदेशालय हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक एडमिन कमल प्रीत कौर ने पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई

    साथ ही केंद्र अधीक्षक व स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इस केंद्र पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।

    लापरवाही स्वीकार्य नहीं

    इसके अलावा उन्होंने कहा कि नकल कराने या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। बता दें कि गुरुवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा के पहले ही दिन दो परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक हो गया।

    परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की सिफारिश

    नूंह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन-01 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र से अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ। बोर्ड ने इन दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है।

    नकल रोकने लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

    बता दें कि जिले में हरियाणा बोर्ड की 12वीं व 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में चल रही नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने शनिवार को जिले में परीक्षाओं को लेकर स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    दोगुना पुलिस बल तैनात

    उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर दोगुना पुलिस बल तैनात किया जाएगा, यानि पहले प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पांच पुलिस कर्मी तैनात थे। अब दस होंगे। स्कूलों में निगरानी समिति का भी गठन किया गया है।

    नकल रोकने के लिए कई प्रयास

    उन्होंने बताया कि यह समिति परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए जिम्मेदार होगी। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों की निगरानी समिति एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों की संयुक्त बैठक आयोजित कर उन्हें नकल रोकने के लिए प्रेरित करेंगे।

    इसके साथ ही संबंधित एसडीएम एवं डीएसपी मिलकर 2 मार्च को जिले में बनाए गए प्रत्येक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

    एसडीएम और डीएसपी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित परीक्षाएं संपन्न हो। जिन परीक्षा केंद्रों पर चारदीवारी नहीं है, वहां बैरिकेडिंग की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पेपर लीक करने और नकल कराने के दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल और स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें : Mahila Samman Yojana : दिल्ली में इस दिन से महिलाओं के खातों में आएंगे 2500 रुपये, सरकार जल्द करेगी नियम व शर्तों की घोषणा

    comedy show banner
    comedy show banner