सत्ता की हैट्रिक के 100वें दिन को यादगार बनाएगी सरकार, CM सैनी देंगे कई तोहफे; किसानों को भी मिलेगी खुशखबरी
Haryana News हरियाणा की नायब सरकार अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर 8 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगी। इनमें कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड ट्रैक पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कुटैल (करनाल) पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भिवानी शामिल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) खुद इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश में सत्ता की हैट्रिक लगाने वाली भाजपा की सरकार 24 जनवरी को 100 दिन पूरे करने जा रही है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। 23 जनवरी को जहां कैबिनेट बैठक में कई सीएम घोषणाओं पर मुहर लगाई जाएगी, वहीं अगले दिन सरकार गठन के सौवें दिन आठ बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।
इन परियोजनाओं को होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर हरियाणा के लोगों के लिए कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है।
जिसमें कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड ट्रैक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कुटैल (करनाल), पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भिवानी शामिल है।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद, दिल्ली-अमृतसर-कटरा परियोजना और ग्राम सूचना प्रौद्योगिकी के लिए भारत-नेट परियोजना की सेवाओं का विस्तार शामिल है। इसी प्रकार, जिला सिविल अस्पताल गुरुग्राम तथा करनाल-यमुनानगर रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।
सीएम करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री खुद इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं को लेकर सरकार की गंभीरता का अंदाुजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्य सचिव लगातार प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठकें कर इनकी प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं।
वहीं, वीरवार सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी मिल सकती है, जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- हुड्डा या फिर कोई और... दिल्ली चुनाव के ठीक बाद हरियाणा को मिलेगा विपक्ष का नेता, कांग्रेस किस पर जताएगी भरोसा?
सरकार इस मुआवजे की भी कर सकती है घोषणा
इसके अलावा पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की घोषणा सरकार कर सकती है। 34 स्थानीय निकायों के चुनावों पर सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जा सकता है।
कैबिनेट बैठक में ही विधानसभा के बजट सत्र की तिथि पर भी मुहर लगेगी। बुजर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं सहित विभिन्न वर्गों की पेंशन बढ़ाने की भी तैयारी है, मुख्यमंत्री इसको लेकर कोई घोषणा बजट सत्र में ही करेंगे।
हुड्डा ने कामकाज पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार के 100 दिन के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार का जिस तरह का कार्यकाल पिछले 10 सालों का रहा है, उसी तरह का कार्यकाल इन 100 दिनों का रहा है। ना पहले कोई उपलब्धि थी और ना ही अब कोई काम हुआ। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र का एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।