Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा निकाय चुनाव के बीच PM मोदी से मिले CM नायब सैनी, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

    हरियाणा निकाय चुनाव 2025 (Haryana Nikay Chunav 2025) से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की।

    By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 27 Feb 2025 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी से मुलाकात करते सीएम नायब सिंह सैनी।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा निकाय चुनाव 2025 (Haryana Nikay Chunav 2025) के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini)  दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है।

    सीएम सैनी ने राजधानी दिल्ली में पीएम आवास पर उनसे मुलाकात की है। पीएम मोदी से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा में जीत पर PM मोदी को दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को भी केंद्र की हर योजना का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली के कार्यों की गति दोगुनी होगी।

    यह भी पढ़ें- Haryana Nikay Chunav 2025: मतदाता नहीं देख सकेंगे किसे दिया वोट, पुराने मॉडल की EVM के साथ होंगे चुनाव

    सीएम ने हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी। हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपोर्ट ली।

    30 मिनट तक चली मुलाकात

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 30 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान भविष्य में केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर सीएम सैनी ने चर्चा की।

    आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री ने चर्चा की। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा को और भी विकसित बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।

    सीएम सैनी ने मुलाकात के बाद शेयर की तस्वीरें

    पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता, यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। हरियाणा वासियों से प्रधानमंत्री जी का प्रेम और लगाव अद्भुत है। उन्होंने प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव का फीडबैक लिया।

    मैंने हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रदेश की जनता-जनार्दन डबल इंजन में एक और इंजन लगाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। साथ ही प्रदेश में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

    उन्होंने आगे लिखा कि आपके मार्गदर्शन में 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र के साथ विकसित भारत के आपके विजन को साकार करने के लिए प्रदेश नॉन-स्टॉप प्रगति और प्रसार करके अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा।

    यह भी पढ़ें- 'लोकल पार्टियां बीजेपी से घबराकर भागीं', हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान