'लोकल पार्टियां बीजेपी से घबराकर भागीं', हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान
हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी नेता अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी की लोकप्रियता से डर रही हैं और मैदान छोड़कर भाग रही हैं। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है और 2 मार्च को हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। हम अपने संकल्प पूरे करेंगे।
डिजिटल डेस्क, पंचकूला। Haryana Nikay Chunav 2025 हरियाणा में निकाय चुनाव करीब हैं। इसे लेकर विभिन्न पार्टियां अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है। इसी बीच बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक, प्रादेशिक पार्टियां मैदान छोड़कर भाग रही हैं। वह बीजेपी की लोकप्रियता से डरते हैं। ये पार्टियां अपने चुनाव चिन्ह पर अपने उम्मीदवार को खड़ा भी नहीं कर सकते हैं।
विज ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है। प्रदेश में भी बीजेपी का सरकार है। लोगों ने मन बना लिया है कि नगर परिषद, नगर निगम, नगर पालिका में भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे। ताकि विकास बिना रोकटोक के हो सके।
हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी- सीएम सैनी
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है। लोगों ने मन बना लिया है कि 2 मार्च को हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। 12 मार्च को जब रिजल्ट आएगा तो बीजेपी सरकार हरियाणा में बन जाएगी। हमने जो वादे किए हैं वो विधानसभा में लगातार हमारी सरकार पूरे कर रही है। हमने स्थानीय निकाय के लिए 21 संकल्प लिए हैं। उनकों भी हमारी सरकार पूरा करेगी।
हार के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई है- सैनी
इससे पहले नायब सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने मंगलवार को करनाल और पानीपत में निकाय चुनाव (Haryana Nikay Chunav 2025) में धुआंधार प्रचार किया। पानीपत में उन्होंने रोड शो निकाला और जनसभा की। इसके बाद मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन कराया। करनाल में दोपहर बाद मेयर और सभी 20 वार्डों में जीत के लिए सात जनसभाएं की थी।
यह भी पढ़ें-साथ खाया खाना, आपस में करते रहे बातें... अनिल विज और मोहन बड़ौली के बीच मिटी 'दूरियां'
इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विस चुनाव के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई है। दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी बेड पर है। प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनना तय है। कांग्रेस को निकाय चुनाव में जीरो पर आउट करना है।
कांग्रेस-AAP पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एक नेता हैं राहुल गांधी। विधानसभा चुनाव में जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बात कही थी। चुनाव परिणाम के बाद से भाजपा न केवल हरियाणा, बल्कि दिल्ली में भी जलेबी बांट रही है। आम आदमी पार्टी तो बिल्कुल ही मरी पड़ी है।
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर ली चुटकी
सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कांग्रेस के कई सीएम दावेदारों पर हास्य व्यंग्य किया। दो लाइन सुनाई, कहा दावे किए थे बड़े-बड़े, खुद को समझा सिंकदर, फिर जनता ने वोटों से हिसाब चुकाया...। अब नगर निगम चुनाव के बाद विपक्षियों की स्थिति और बिगड़ जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।