Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Nikay Chunav 2025: मतदाता नहीं देख सकेंगे किसे दिया वोट, पुराने मॉडल की EVM के साथ होंगे चुनाव

    हरियाणा (Haryana Nikay Chunav 2025) में होने वाले शहरी निकाय चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग ने वीवीपैट की कमी का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। बता दें कि इस फैसले से मतदाताओं में चिंता है कि वे यह नहीं देख पाएंगे कि उनका वोट उसी उम्मीदवार को मिला है जिसे उन्होंने दिया है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 27 Feb 2025 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में मतदाता शहरी निकाय चुनाव में नहीं देख सकेंगे कि किसे वोट दिया है। प्रतीकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के राज्य चुनाव आयोग ने दो मार्च को होने वाले शहरी निकाय चुनाव वीवीपैट लगी ईवीएम से कराने में असमर्थता जताई है।

    वीवीपैट के अभाव में मतदाता यह नहीं देख पाएंगे कि उनका वोट उसी उम्मीदवार को मिला है, जिसे उन्होंने दिया है। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि राज्य में शहरी निकाय चुनाव वीवीपैट (वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल मशीन) के अभाव में हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवीपैट लगी ईवीएम में 7 सेकेंड में स्क्रीन पर जानकारी

    जिन ईवीएम में वीवीपैट लगी होती है, उनमें वोट डालने के बाद सात सेकेंड तक स्क्रीन पर पूरी जानकारी आ जाती है। हालांकि, राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और इन्हें किसी भी सूरत में हैक नहीं किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- बोर्ड की परीक्षा संभाले या चुनाव का जिम्मा? हरियाणा में शिक्षकों की आई आफत; दो जगहों पर एक साथ लगी ड्यूटी

    पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह को पत्र लिखकर शहरी निकाय चुनाव वीवीपैट के साथ कराने का आग्रह किया था। राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में हेमंत कुमार को दो पेज का लिखित जवाब भेजा है, जिसमें वीवीपैट से चुनाव कराने में असमर्थता जताने के साथ ही उसके ठोस कारण समझाए गए हैं।

    2 और 9 मार्च को होने हैं चुनाव

    बता दें कि हरियाणा कांग्रेस लगातार बैलेट पेपर से शहरी निकाय चुनाव कराने की मांग कर रही है, राज्य चुनाव आयोग की ओर से ठुकराया जा चुका है। जून 2022 में हरियाणा के निर्वाचन आयोग ने भी माना था कि एम-3 मॉडल की ईवीएम उपलब्ध नहीं होने से वीवीपैट के साथ चुनाव नहीं कराए जा सकते।

    सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2013 में ईवीएम से मतदान के साथ वीवीपैट के आवश्यक प्रयोग के निर्देश दिए थे। ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम हैक होने के आरोप लगाते हुए चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। राज्य में दो व नौ मार्च को कुल 33 शहरी निकायों में चुनाव होने हैं।

    लोकसभा-विधानसभा में वीवीपैट लगे ईवीएम से होता है मतदान

    इनमें आठ नगर निगम, चार नगर परिषदों एवं 21 नगरपालिका समितियों के चुनाव शामिल हैं। दो नगर निगमों के मेयर पद का उपचुनाव होगा, जबकि एक नगर परिषद एवं दो नगरपालिका समितियों के अध्यक्ष पद के चुनाव कराए जाएंगे। तीन नगर पालिका समितियों में एक-एक वार्ड में उपचुनाव होने प्रस्तावित हैं। एडवोकेट हेमंत कुमार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2013 में डॉ. सुब्रहमण्यम स्वामी बनाम भारतीय चुनाव आयोग नामक केस में दिए गए ऐतिहासिक निर्णय का हवाला दिया है।

    इस फैसले के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग कर ही देश में लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव तथा उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। जून 2022 में जब राज्य में 18 नगरपालिका परिषदों एवं 28 नगरपालिका समितियों के आम चुनाव हुए थे, तब भी राज्य चुनाव आयोग से वीवीपैट के माध्यम से चुनाव कराने का अनुरोध किया गया था।

    राज्य चुनाव आयोग ने दिया यह तर्क

    राज्य चुनाव आयोग द्वारा 15 जून 2022 को एक पत्र के जरिए स्पष्ट किया गया था कि जून 2020 में भारतीय चुनाव आयोग को लिखकर प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनावों के दृष्टिगत 45 हजार एम-3 मॉडल की नई तकनीक वाली ईवीएम मांगी गई थीं, परंतु केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह जवाब दिया कि वह केवल एम-2 मॉडल वाली पुरानी ईवीएम ही लोन के आधार पर राज्य चुनाव आयोग को दे सकता है।

    यह भी बताया गया कि उसकी पॉलिसी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोगों को एम-3 मॉडल की ईवीएम प्रदान नहीं की जा सकती। राज्य चुनाव आयोग का कहना है कि उसके द्वारा वर्ष 2008 से प्रदेश के स्थानीय शहरी व पंचायत चुनावों में ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके लिए उसने वर्ष 2007 से 2010 तक बीईएल बेंगलुरु से 5314 एम-2 मॉडल वाली सिंगल पोस्ट ईवीएम खरीदी और फिर वर्ष 2014 से 2016 तक 1560 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 3120 बीयू (बैलेटिंग यूनिट) मल्टी पोस्ट ईवीएम खरीदी। शेष ईवीएम राज्य चुनाव आयोग स्थानीय चुनाव करवाने हेतु समय समय पर केंद्रीय चुनाव आयोग से लोन के आधार पर लेता रहा है।

    राज्य चुनाव आयोग चाहे तो स्वयं खरीद सकता है नई मशीनें

    हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा स्वयं के स्तर पर एम-3 मॉडल अर्थात वीवीपैट के साथ मैचिंग वाली नई ईवीएम की खरीद को लेकर जब तक आयोग की तकनीकी मूल्यांकन कमेटी द्वारा उनका डिजाइन फाइनल नहीं किया जाता, जब तक ऐसा नहीं हो जाता एवं आवश्यक मात्रा में एम-3 मॉडल की ईवीएम नहीं खरीदी जा सकती।

    तब तक आयोग द्वारा प्रदेश में म्युनिसिपल और पंचायत चुनाव वीवीपैट वाली ईवीएम से नहीं करवाए जा सकेंगे। हेमंत कुमार का कहना है चूंकि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग को भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 (के) और (जेडए) में प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण संबंधी पर्याप्त शक्तियां प्रदान हैं, इसलिए वह स्वयं अपने स्तर पर एम-3 मॉडल वाली यानी वीवीपैट के साथ ईवीएम केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसियों से स्थायी स्तर पर खरीद सकता है।

    यह भी पढ़ें- क्या होता है निकाय चुनाव? नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद कैसे हैं अलग; जानें सब कुछ