अब भाजपा विधायक विक्रम ठेकेदार ने भी खोला सीएम के खिलाफ मोर्चा
हरियाणा भाजपा का विवाद खत्म नहीं हो रहा है और पार्टी के बागी विधायकों के तेवर बरकरार है। उमेश अग्रवाल के बाद अब भाजपा विधायक विक्रम ठेकेदार ने सीएम मनोहरलाल केखिलाफ मोर्चा खोला है।
जेएनएन, चंडीगढ़। गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल के बाद अब हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री एवं कोसली के विधायक विक्रम सिंह ठेकेदार ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठेकेदार ने अपने हलके में सीएम घोषणाओं के पूरा नहीं होने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। अब लोगों का मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणाओं से विश्वास उठ गया है।
विक्रम ठेकेदार उन 16 बागी भाजपा विधायकों में शामिल हैैं, जो पिछले कई दिनों से सरकार के विरुद्ध ताल ठोक रहे हैैं। उन्हें बागी विधायकों की अधिकतर मीटिंग में देखा गया। उमेश अग्रवाल को मर्यादा में रहने की सीख देने वाले भाजपा नेताओं के सामने अब विक्रम ठेकेदार को भी इसी तरह की सलाह देने की चुनौती होगी। बागी विधायक एक-एक कर अब सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी में जुट गए हैैं।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डालने पर भड़के डेराप्रेमी
विक्रम ठेकेदार ने सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर हाल ही में हुई मीटिंग पर भी सवाल उठाए हैैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके हलके में 11 घोषणाएं की थी। डेढ़ साल में सिर्फ एक ही घोषणा पर अस्थायी रूप से काम हुआ है। बाकी घोषणाओं के पूरा होने में विभिन्न कारण गिनाकर बाधा डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों में दिन प्रतिदिन रोष बढ़ रहा है।
यह भी पढें: रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी का फोर्ब्स ने भी माना लोहा
पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इसके बाद भी विधायकों की बात को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। उनके द्वारा अधिकारियों को तवज्जो देना कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि हम बागी नहीं बल्कि सुधारक विधायक हैैं। विक्रम ठेकेदार ने उन सभी घोषणाओं का सिलसिलेवार जिक्र किया, जिन्हें विभिन्न कारण बताकर लटका दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।