रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी का फोर्ब्स ने भी माना लोहा
आेलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को फोर्ब्स पत्रिका द्वारा एशिया के प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल करने पर राेहतक में खुशी है। उनके परिजनों भी काफी खुश हैं।
जेएनएन, रोहतक। रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता महिला साक्षी मलिक की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। देश में तो साक्षी मलिक की सफलता के किस्से हर जुबान पर थे ही, अब विश्व की चर्चित पत्रिका फोर्ब्स ने भी साक्षी मलिक का लोहा माना है। फोब्र्स ने अंडर-30 आयु वर्ग में साक्षी मलिक सहित 50 भारतीयों को एशिया के सफल लोगों की सूची में शामिल किया है। साक्षी की इस उपलब्धि से उसके मायके व ससुराल में जश्न का माहौल है।
फोर्ब्स ने एशिया की अंडर-30 वर्ष की सूची में साक्षी मलिक को किया शामिल
जागरण ने जब इस सदंर्भ में साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक से बात की तो उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। जब उनको बताया गया कि फोर्ब्स की सूची में साक्षी मलिक को शामिल किया है तो उनकी खुशी को कोई ठिकाना नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: अपराधी का धर्म नहीं, तो एफआइआर में धर्म-जाति क्यों
सुदेश मलिक ने कहा कि उपलब्धियों के साथ-साथ साक्षी मलिक की चुनौतियां भी बढ़ रही है। इससे साक्षी को प्रोत्साहन मिलेगा और टोकियो ओलंपिक में कांस्य पदक को पीला करने में मदद मिलेगी। उधर, पति पहलवान सत्यव्रत और ससुर सत्यवान ने साक्षी का फोर्ब्स सूची में नाम शामिल होने पर खुशी जताई है।
बता दें कि साक्षी मलिक को रियो में पदक जीतने के बाद खेल रत्न, पदमश्री और भीम अवार्ड से नवाजा जा चुका है। हाल ही में 2 अप्रैल को साक्षी मलिक की पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ शादी हुई थी।
साक्षी मलिक की यह हैं उपलब्धियां
चैंपियनशिप मेडल वर्ष
14वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप सिल्वर 2011-12
जूनियर एशियन चैंपियनशिप गोल्ड 2012-13
15वीं सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपि. ब्रांज 2012-13
16वीं वूमन नेशनल रेसलिंग चैंपि. गोल्ड 2013-14
20वीं कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर 2014-15
35वें नेशनल गेम्स गोल्ड 2014-15
यह भी पढें: हरियाणा का पानी हुआ खराब, रोहतक में समुद्र जैसा जल
सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतिभागी 2014-15
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतिभागी 2014-15
सीनियर एशियन कप ब्रांज 2015-16
18वें सीनियर नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड 2015-16
ओलंपिक क्वालिफाई टूर्नामेंट सिल्वर 2016-17
रियो ओलंपिक ब्रांज 2016-17
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।