फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डालने पर भड़के डेराप्रेमी
यमुनानगर के रादौर में डेरा प्रेमियों ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की आपत्तिजनक फाेटो फेसबुक पर डालने पर हंगामा किया। इस संबंध में पुलिस में मामाला दर्ज किया है।
जेएनएन, रादौर (यमुनानगर)। डेरा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने से यहां डेरा प्रेमी भड़क गए। दो लोगों ने फेसबुक पर ये फोटो पोस्ट कर दिया था।पुलिस ने डेराप्रेमियों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हरीश सेतिया, दर्शनलाल, कर्मबीर जठलाना, शेर सिंह, कवरभान, प्रीतम सिंह फतेहगढ़ और हेम सिंह सहित कई डेरा प्रेमियों ने आरोप लगाया कि 7 अप्रैल को पिहोवा निवासी भूपेंद्र सिंह ने फेसबुक पर डेरा प्रमुख की दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी। सोमवार को इसी पोस्ट को गुमथला निवासी राजेंद्र मेहता ने शेयर किया। उससे यह पोस्ट फेसबुक पर डेरा प्रेमियों तक पहुंची।(
यह भी पढ़ें: रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी का फोर्ब्स ने भी माना लोहा
डेरा प्रमुख का आपत्तिजनक फोटो देखकर डेराप्रेमी भड़क उठे। डेरा प्रेमियों की नामचर्चा घर धौलरा में एक बैठक बुलाई गई और इसकी कड़ी निंदा की गई। इसके बाद हरीश सेतिया और दर्शनलाल के नेतृत्व में डेरा प्रेमी थाने पहुंचे और आपत्तिजनक फोटो डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी ज्ञान ङ्क्षसह गुर्जर ने डेराप्रेमियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।