Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा में 24 फसलें होती ही नहीं', बीजेपी के MSP के दावे पर भड़के भूपेंद्र हुड्डा; कहा- गुमराह किया जा रहा है

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 08:54 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात कहती है जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं हैं। जो फसलें होती हैं उन पर किसानों को कभी एमएसपी नहीं मिलती।

    Hero Image
    भाजपा के एमएसपी के दावे को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने हमला बोला है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर लगातार गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रही है।

    भाजपा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात कहती है, जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं हैं।

    जो फसलें होती हैं उन पर नहीं मिलता MSP

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो फसलें होती हैं, उन पर किसानों को कभी एमएसपी नहीं मिलती। धान का उदाहरण सभी के सामने है।

    इस बार भी धान के किसानों को एमएसपी से 200-400 रुपये कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। हुड्डा ने बातें नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहीं। 

    यह भी पढ़ें-  'जरूरत पड़ी तो उनसे भी बात करेंगे', दीपक बाबरिया और उदयभान के विवाद में भूपेंद्र हुड्डा की एंट्री

    डल्लेवाल को लेकर क्या बोले हुड्डा?

    हुड्डा ने कहा कि किसान एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 28 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत चिंताजनक हो चुकी है। उनका जीवन सभी के लिए अनमोल है। इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस कभी भी उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए पार्टी ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

    मनु भाकर को खेल रत्न देने की उठाई मांग

    हुड्डा ने ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भाकर ने देश की झोली में दो ओलिंपिक समेत कई पदक डाले हैं। इसलिए वह खेल रत्न अवार्ड की मजबूत दावेदार हैं। सरकार मनु भाकर को इस सम्मान से पुरस्कृत करेगी, तो देश को बहुत खुशी होगी।

    कांग्रेस जिला प्रभारी की सूची विवाद पर क्या बोले?

    बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा कांग्रेस में जिला प्रभारियों की सूची पर हो रहे विवाद को लेकर भी बातचीत की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर चले गए थे, जिसके वजह से जिला प्रभारियों की सूची में मामूली बदलाव कर उसे अपडेट किया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिला प्रभारियों की सूची नए सिरे से नहीं बनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा स्वास्थ्य विभाग घोटाला: 29 जनवरी तक पेश करना होगा जांच रिपोर्ट, अनिल विज के मंत्री रहते लगा था आरोप