Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोजाना 4 दुष्कर्म, 3 हत्याएं, 42 वाहन चोरी...' कानून व्यवस्था पर हुड्डा ने उठाया सवाल; हरियाणा सरकार को दी हिदायत

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 07:16 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म हत्या चोरी लूट डकैती और फायरिंग के बाद अब बम फेंकने की वारदातें भी होने लगी हैं। हुड्डा ने सरकार से अपराध पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

    Hero Image
    हरियाणा की कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उठाए सवाल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

    गुरुग्राम के क्लब में फेंके गए देसी बम, कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, 35 दिन में बदमाशों के साथ पुलिस की 15 मुठभेड़, रोहतक में गोली कांड को तबाह हो चुकी कानून व्यवस्था का सबूत बताते हुए हुड्डा ने कहा कि अपराध का सफाया करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बदमाश बेखौफ- हुड्डा

    पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म, हत्या, चोरी, लूट, डकैती और फायरिंग के बाद अब हरियाणा में बम फेंकने की वारदात भी होने लगी हैं। हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में हुई बमबारी की वारदात ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हैं।

    उन्हें पुलिस और सरकार का कोई डर नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नतीजन प्रदेश में निवेश भी घट रहा है क्योंकि निवेशक उसी प्रदेश में आते हैं, जहां कानून व्यवस्था बेहतर हो।

    यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक आतंकियों के खिलाफ NIA का एक्शन, डबवाली में दो जगहों पर छापेमारी; घरों में ली तलाशी

    बेरोजगारी बढ़ने से अपराध में हो रहा इजाफा

    प्रदेश में नए रोजगार पैदा नहीं हो रहे, जिससे लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी बढ़ने से अपराध में और इजाफा हो रहा है। यानी कि प्रदेश सरकार ने अपराध और बेरोजगारी के खतरनाक कुचक्र में हरियाणा को फंसा दिया है।

    हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी से अगस्त तक हरियाणा में रोजाना चार दुष्कर्म, तीन हत्याएं, 42 वाहन चोरी और 25 घरों में चोरी की वारदातें हो रही हैं। चुनावी साल में भी सरकार अपराध पर रोक नहीं लगा पाई।

    किसानों के मुद्दे पर भाजपा पर बोला था हमला 

    गौरतलब हो कि अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर किसानों को लेकर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकना भाजपा का प्रजातंत्र विरोधी कदम है। किसान की आवाज दबाने की बजाय सरकार को बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए।

    हुड्डा ने कहा कि किसानों को बिजाई के समय डीएपी, सिंचाई के समय यूरिया और कटाई के समय एमएसपी देने में सरकार हमेशा नाकाम साबित हुई है। यही वजह है कि बार-बार अपनी मांगों को लेकर किसानों को आंदोलन करना पड़ता है। हालांकि, भाजपा सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Crime News: छोटे ने बाइक की चाबी मांगी तो तैश में आ गया बड़ा भाई, सीने में चाकू घोंपकर ले ली जान