Haryana Crime News: छोटे ने बाइक की चाबी मांगी तो तैश में आ गया बड़ा भाई, सीने में चाकू घोंपकर ले ली जान
उचाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। विवाद मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर हुआ था। मृतक 19 वर्षीय साहिल मुर्गा फार्म की सप्लाई गाड़ी पर परिचालक का काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश कर रही है।

संवाद सूत्र, उचाना (जींद)। घोघड़ियां गांव में सोमवार रात को मोटरसाइकिल की चाबी नहीं देने पर बड़े ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक 19 वर्षीय साहिल मुर्गा फार्म की सप्लाई गाड़ी पर परिचालक का काम करता था। हत्यारोपित बड़ा भाई 21 वर्षीय विक्रम कस्बे में माल ढोने वाले टैम्पो आदी पर चालक का काम करता था।
मामले में घोघड़ियां निवासी राजकुमार उर्फ राजा ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात को मेरे भाई होशियार सिंह का बड़ा बेटा विक्रम मेरे पास बैठा था।
विक्रम का छोटा भाई 19 वर्षीय साहिल भी कुछ देर बाद हमारे पास आकर बैठ गया। विक्रम ने साहिल से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी, वह देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। तब बीच बचाव कर दोनों को अलग कर घर पर भेज दिया।
चाकू से वार कर उतार दिया मौत के घाट
राजा के अनुसार इसके कुछ देर के बाद मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर फिर से उन दोनों में झगड़ा हो गया। तब विक्रम ने साहिल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसके ऊपर बैठकर पिटने लगा। इसी दौरान विक्रम ने अपनी पैंट की जेब से चाकू निकाल साहिल की छाती पर वार कर दिया।
घायल साहिल को उचाना के अस्पताल में लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने राजा की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- रोहतक पुलिस ने 33 दिनों में किए तीन बड़े एनकाउंटर, अपराधियों को चेतावनी, 'प्रदेश छोड़ दें या अंजाम भुगतें'
मृतक के चाचा ने बताई ये बात
राजकुमार ने बताया कि मेरे भाई होशियार सिंह के दो लड़के व एक लड़की हैं। जहां पर लड़की की शादी हो चुकी हैं, लेकिन साहिल व विक्रम दोनों अविवाहित थे। विक्रम चालक का काम करता था। वह लोकल एरिया में ही माल ढोने वाले छोटे-मोटे वाहन चलाता है।
वहीं साहिल मुर्गों की सप्लाई करने वाली गाड़ी पर परिचालक लगा हुआ था। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया राजकुमार की शिकायत पर विक्रम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।