Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तान समर्थक आतंकियों के खिलाफ NIA का एक्शन, डबवाली में दो जगहों पर छापेमारी; घरों में ली तलाशी

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 03:19 PM (IST)

    एनआईए की टीम ने आज सुबह डबवाली के वार्ड नंबर 19 में छापेमारी की। टीम ने खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला और डबवाली के लोहगढ़ गांव निवासी अमृतपाल उर्फ राजू के बारे में पूछताछ की। विक्की ने बताया कि वह राजू को जानता है लेकिन डल्ला को नहीं। बाद में पुलिस विक्की से जानकारी पाकर राजू के घर लोहगढ़ में पहुंची।

    Hero Image
    डबवाली में दो जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

    जागरण संवाददाता, डबवाली। आज यानी बुधवार को सुबह 5 बजे एनआईए की टीम डबवाली स्थित वार्ड नंबर 19 निवासी धालीवाल नगर में पहुंची। नगरपरिषद डबवाली में कच्चे सफाई कर्मचारी के घर दस्तक दी।

    एनआईए की टीम ने करीब एक घंटा तक रही। टीम ने बलराज उर्फ विक्की उर्फ टिकोला के घर की तलाशी ली। उससे खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला और डबवाली के लोहगढ़ गांव निवासी अमृतपाल उर्फ राजू के बारे में पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में विक्की ने राजू के बारे में दी जानकारी

    विक्की ने बताया कि वह राजू को जानता है, डल्ला को नहीं। बाद में पुलिस विक्की से जानकारी पाकर राजू के घर लोहगढ़ में पहुंची। वहां राजू के स्वजनों ने बताया कि वह तो बठिंडा जेल में बंद है।

    उस पर आर्म्स एक्ट और NDPS के मामले दर्ज हैं। NIA ने अपनी कारवाई के दौरान डबवाली पुलिस से कोई सम्बन्ध नहीं रखा। सिरसा से पुलिस पार्टी लेकर दोनों जगहों पर दबिश दी थी।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब के कई जिलों में NIA की रेड, मानसा में अर्श डल्ला के गुर्गे के घर दबिश

    पंजाब में कई जगहों पर एनआईए की रेड

    बता दें कि आज पंजाब में भी कई जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रेड की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने यहां की रेगर बस्ती में एक व्यक्ति से पूछताछ भी की। जिस व्यक्ति के घर एनआईए की टीम पहुंची उसकी बेटी की शादी है और इसी दौरान ही एनआईए की टीम उनके घर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार 10 से 15 दिन पहले उसकी बेटी के फोन पर विदेश से फोन आया था और इसी संबंध में पूछताछ के लिए एनआईए की टीम आई थी।

    इसके अलावा एनआईए की टीम ने मानसा में भी विशाल सिंह और मेहशी बॉक्सर के घर पर भी रेड की। बता दें कि विशाल सिंह का खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला के साथ संबंध बताए जा रहे हैं। हालांकि, विशाल सिंह फिलहाल पटियाला जेल में बंद हैं। वहीं, महेशी बॉक्सर पूर्व खिलाड़ी हैं और नशा तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

    बठिंडा में एनआईए की टीम ने संदीप सिंह ढिल्लों कोठा गुरु, बॉबी मोड मंडी और झंडेवाला में रेड की। श्री मुक्तसर साहिब में एनआईए ने मलोट रोड पर अमनदीप नाम के एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। अमनदीप फिलहाल नाभा जेल में बंद है। अमनदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। इसके अलावा भी एनआईए ने कई जगहों पर छापा मारा है।

    यह भी पढ़ें- NIA को दिल्ली में मिली बड़ी कामयाबी, छापेमारी में संदिग्ध वस्तु बरामद; दो लोगों को हिरासत में लिया गया