Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 15 तक कर सकते हैं अप्लाई; जानिए कब होगा एग्जाम?

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    हरियाणा में राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 2424 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च तक hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी ने स्किल टेस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 अगस्त तक चलेंगी।

    Hero Image
    हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का फिर मौका। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 2424 पदों पर भर्ती के लिए आज शनिवार से फिर आवेदन किए जा सकेंगे। हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) की वेबसाइट hpsc.gov.in पर 15 मार्च की शाम तक आवेदन किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचपीएससी ने सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। विषयों के अनुसार सहायक प्राध्यापकों के विभिन्न पदों के लिए 25 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 31 अगस्त तक चलेंगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सुबह और शाम की पालियों में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के शेड्यूल में जरूरत पड़ने पर बदलाव भी किया जा सकता है।

    एचपीएससी को फिर से युवाओं से आवेदन मांगने पड़े

    एचपीएससी ने पिछले साल दो अगस्त को यह भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में 30 अक्टूबर को पुनर्विज्ञापित करना पड़ा। अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों (एससी-एसटी) के 20 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू होने के कारण एचपीएससी को फिर से युवाओं से आवेदन मांगने पड़े हैं।

    10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10 प्रतिशत कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। पात्र युवाओं को आरक्षण की नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए नए सिरे से दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इतना ही नहीं, उन युवाओं को भी आवेदन का मौका दिया गया है जो पिछली बार आवेदन से चूक गए थे।

    यह भी पढ़ें- 'महिलाओं को बजट सत्र के बाद मिलने लगेंगे हर महीने 2100 रुपये', CM नायब बोले- 100 दिनों में किए 18 वादे पूरे

    बता दें कि हरियाणा में पिछले साल दो अगस्त को विज्ञापित और फिर 30 अक्टूबर को पुनर्विज्ञापित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में आवेदन से चुके युवाओं को हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) एक और मौका दिया है।

    पिछले वर्ष 2424 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू की जाएगी। जो अभ्यर्थी पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे और इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं, वे एक मार्च से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 10 फीसदी कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। आरक्षण में बदलाव के चलते ही हरियाणा लोक सेवा आयोग को दोबारा आवेदन मांगने पड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: 12वीं के अंग्रेजी के बाद अब 10वीं के गणित का पेपर आउट, ड्यूटी पर तैनात शिक्षक पर उठे कई सवाल