Haryana News: 12वीं के अंग्रेजी के बाद अब 10वीं के गणित का पेपर आउट, ड्यूटी पर तैनात शिक्षक पर उठे कई सवाल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का गणित का पेपर शुरू होने के 20 मिनट बाद ही पुन्हाना शहर के बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से लीक हो गया। सूचना मिलते ही बोर्ड की टीम ने परीक्षा देने आए जहांगीरपुर निवासी विद्यार्थी रोल नंबर 1025245083 को पकड़ लिया। आधे घंटे में ही आरोपित छात्रों को पकड़ लिया गया। नकल रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।

जागरण टीम, झज्जर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नकल रहित परीक्षा के दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए। वीरवार को नूंह जिले के टपकन में बने परीक्षा केंद्र से मात्र 10 मिनट बाद ही 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया तो शुक्रवार को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर पुन्हाना शहर के बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से पेपर शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद ही आउट हो गया।
झज्जर के डांवला गांव के परीक्षा केंद्र से भी एक परीक्षा ने खिड़की से पेपर दिखाया और उसके भाई ने मोबाइल फोन से फोटो खींचकर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही बोर्ड की टीम ने परीक्षा देने आए जहांगीरपुर निवासी विद्यार्थी रोल नंबर 1025245083 को पकड़ लिया। उसका यूएमसी भी बना दिया गया है और एफआईआर करवाने के लिए केंद्र अधीक्षक ने पुलिस शिकायत दी।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक प्रीति रानी, पीजीटी ललित कला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर को ड्यूटी में कोताही बरतने पर ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया। सदर थाना प्रभारी फैजल खान ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
वहीं, नूंह में लगातार दूसरे दिन पेपर लीक होना दर्शाता है कि पेपर कराने से लेकर केंद्रों पर नकल कराने में परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों की मिलीभगत है। बोर्ड की परिक्षाओं में नकल रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। नूंह के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि आगामी कार्रवाई भी की जा रही है। पूरा प्रयास है कि परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल रहित कराया जाए।
आधे घंटे में आरोपित गिरफ्तार
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का पहला पेपर भी महज 15 मिनट में आउट हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बोर्ड कंट्रोल रूम में आई सूचना के बाद करीब आधा घंटे में ही आरोपित छात्रों को पकड़ लिया।
जिला झज्जर के परीक्षा केंद्र रावमावि डावला-01 और जिला नूंह के रावमावि पुन्हाना-03 से पेपर आउट हुए थे और आउट करने वाले तीनों परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा ड्यूटी में कोताही के कारण दो पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से हटाया गया।
दसवीं के गणित विषय की परीक्षा में खूब नकल चली। अनेक परीक्षा केंद्रों की छतों और खिड़कियों पर नकल कराने वालों का जमघट लगा रहा।
यह भी पढ़ें- 'महिलाओं को बजट सत्र के बाद मिलने लगेंगे हर महीने 2100 रुपये', CM नायब बोले- 100 दिनों में किए 18 वादे पूरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।