Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिलाओं को बजट सत्र के बाद मिलने लगेंगे हर महीने 2100 रुपये', CM नायब बोले- 100 दिनों में किए 18 वादे पूरे

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट सत्र के बाद से महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलने लगेंगे। इसके अलावा सीएम ने कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया और भाजपा के संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस जीरो पर आउट होगी। हमने पीएम को रिपोर्ट दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 28 Feb 2025 07:28 PM (IST)
    Hero Image
    महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! बजट सत्र के बाद हरियाणा सरकार देगी प्रति माह 2100 रुपये। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जाखल नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मित्तल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा तेज गति से काम कर रही है। 100 दिनों में ही 18 वादे पूरे किए और 10 पाइपलाइन में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर दे रही है। 15 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं और पात्र महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। सीएम सैनी ने कहा कि पट्टेदार किसानों को जमीन का मालिक बनाया गया है। 14 शहरों के 15 हजार परिवारों को प्लॉट दिए गए हैं, बाकी पत्रों को 12 मार्च के बाद प्लॉट देंगे। उसी तरह महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये भी बजट सत्र के बाद मिलने शुरू हो जाएंगे।

    इसके अलावा भाजपा ने संकल्प पत्र के वादे के अनुसार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों, पीजीआई और मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की सुविधा फ्री दी जा रही है। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराएगा और कांग्रेस जीरो पर आउट होगी।

    जनता ने कांग्रेस के मनसूबे पूरे नहीं होने दिए- सीएम

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनसभाओं में कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर जनता को बरगलाते हैं। विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ऐसे ही किया। युवाओं की नौकरी में अड़ंगा डाला और भर्ती का रिजल्ट रुकवा दिया, लेकिन जनता ने कांग्रेस के मनसूबे पूरे नहीं होने दिए।

    सीएम बोले- पीएम ने ली रिपोर्ट, मैंने बताया कांग्रेस जीरो पर रहेगी

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। प्रधनमंत्री ने हरियाणा की डिवलपमेंट के बारे में रिपोर्ट ली। बड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली और हरियाणा को और तेज गति से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने की बात कही।

    मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में भी अपडेट ली। सैनी ने कहा कि मैं जनता के बलबूते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताकर आया हूं कि दिल्ली की तरह हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस जीरो पर आउट हो रही है।

    रतिया नगर पालिका की चेयरपर्सन भाजपा में शामिल

    जाखल मंडी में जनसभा के दौरान रतिया नगर पालिका की चेयरपर्सन प्रीति खन्ना अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुईं। खन्ना ने कहा कि भाजपा में ही कार्यकर्ताओं और महिलाओं का मान-सम्मान किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Good News: IGU से निकाले गए 35 गेस्ट फैकल्टी को फिर से मिलेगी नियुक्ति, CM नायब का बड़ा आदेश