Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: IGU से निकाले गए 35 गेस्ट फैकल्टी को फिर से मिलेगी नियुक्ति, CM नायब ने दिया आदेश

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 05:03 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (रेवाड़ी) से निकाले गए 35 गेस्ट फैकल्टी को फिर से नियुक्त करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी निकाले गए गेस्ट फैकल्टी को रिक्त पदों पर समायोजित करने का आदेश दिया है। साथ ही विश्वविद्यालयों के अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर कानून बनाकर सेवा सुरक्षा देने की योजना है।

    Hero Image
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आईजीयू से निकाले गए प्रोफेसर को दी राहत। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (रेवाड़ी) से निकाले गए 35 गेस्ट फैकल्टी (रिसोर्स पर्सन) को फिर से नियुक्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी निकाले गए गेस्ट फैकल्टी को रिक्त पदों पर समायोजित करने का आदेश दिया है। वहीं, विश्वविद्यालयों के अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर कानून बनाकर सेवा सुरक्षा देने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि हाल ही में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 56 स्थायी नियुक्तियां होने के बाद इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में पांच से 12 वर्षों से कार्यरत 35 गेस्ट फैकल्टी को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।

    मुख्यमंत्री से मिले थे छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्सन

    हुकटा का प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों निकाले गए गेस्ट फैकल्टी के साथ मुख्यमंत्री व अधिकारियों से मिला था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निकाले गए सभी 35 गेस्ट फैकल्टी की सेवाएं बहाल कर समायोजित करने के निर्देश दिए हैं।

    हुकटा प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को उनका वादा भी याद दिलाया जिसके मुताबिक विश्वविद्यालयों में कार्यरत सभी अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर कानून बनाकर सेवा सुरक्षा दी जाएगी। उम्मीद है कि विधानसभा के बजट सत्र में इस संबंध में नया कानून बनाकर पारित कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा BJP में बागियों के लिए वापसी के रास्ते बंद? CM नायब सैनी बोले- लगा दिया नो एंट्री का बोर्ड