Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्फी विद डाटर की Brand ambassador बनी अनवी, बोलीं- लड़कियों को शिक्षा के लिए करूंगी प्रोत्साहित

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 05:18 PM (IST)

    Selfie with daughter अभियान में सेल्फी पर हस्ताक्षर के लिए पहली बार किसी कामन (सामान्य) चेहरे का चयन किया गया है। इसकी ब्रांड एंबेस्डर अनवी अग्रवाल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेल्फी विद डाटर की Brand ambassador बनी अनवी, बोलीं- लड़कियों को शिक्षा के लिए करूंगी प्रोत्साहित

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव से शुरू होकर दुनिया के 77 देशों तक पहुंचे सेल्फी विद डाटर (Selfie with daughter) अभियान में सेल्फी पर हस्ताक्षर के लिए पहली बार किसी कामन (सामान्य) चेहरे का चयन किया गया है। सेल्फी विद डाटर के हस्ताक्षर अभियान के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड (Single girl child) के तौर पर करनाल की मूल निवासी चंडीगढ़ के कार्मल कान्वेंट स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा अनवी अग्रवाल का चयन हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्फी विद डाटर कंपेन एंड फाउंडेशन की ओर से सेल्फी विद डाटर डे पर मंगलवार को अनवी अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई। अभी तक किसी भी सेल्फी पर विश्वविख्यात हस्तियों के रूप में स्टार गर्ल साइना नेहवाल, गीता फौगाट, मनु भाकर, दीपा मलिक और साक्षी मलिक के हस्ताक्षर होते थे, लेकिन इस बार ओपन एंट्री के जरिये सामान्य चेहरे की तलाश की गई। करीब 1200 प्रविष्टियों में विजेता के तौर पर अनवी अग्रवाल को पहली बार यह अवसर मिला है।

    सेल्फी विद डाटर कंपेन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने करीब पांच साल पहले सेल्फी विद डाटर की मुहिम शुरू की थी। भारत और विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ बार इस मुहिम की तारीफ कर चुके हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी फाउंडेशन की इस मुहिम से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान बखूबी चला रखा है। मेवात की पांच लड़कियां सेल्फी विद डाटर अभियान की ब्रांड अंबेसडर हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ते हुए काम किया।

    फाउंडेशन की वेबसाइट पर जो भी सेल्फी अपलोड होगी और अपलोड करने के बाद जब उसे डाउनलोड किया जाएगा तो उस पर किसी बड़ी हस्ती के नहीं बल्कि सामान्य चेहरे के तौर पर अनवी अग्रवाल के हस्ताक्षर नजर आएंगे। अनवी अग्रवाल ने अपने चयन के बाद लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करने की बात कही।

    संयुक्त राष्ट्र संघ वूमैन की भारत में अध्यक्ष निष्ठा सत्यम और नेशनल प्रतिनिधि पूजा सिंह ने अनवी अग्रवाल को बधाई दी। मेरे यार सुदामा रे गीत फेम विधि देसवाल और डॉ. केजी वानखेड़े ने इसे फाउंडेशन की आम लड़कियों को प्रोत्साहित करने की बड़ी मुहिम बताया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील जागलान ने कहा कि जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सभी ब्रांड अंबेसडर और अनवी अग्रवाल को एक समारोह में सम्मानित करेंगे। उनके अनुसार इस बार का सेल्फी विद डाटर दे दीनबंधु सर छोटू राम को समर्पित रहा, जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया।

    यह भी पढ़ें: टिक टॉक स्टार सोनाली को चौटाला का अभयदान, सचिव की दृष्टि चर्चा में, पढ़ें और भी कई रोचक खबरें

    यह भी पढ़ें: चंडी माता मंदिर को माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लाने पर विवाद, हाई कोर्ट पहुंचा मामला

    यह भी पढ़ें: श्री हरिमंदिर साहिब में प्रसाद व लंगर जारी, मास्क पर SGPC ने कहा- श्रद्धालुओं की मर्जी

    यह भी पढ़ें: Weather Forecast : दिन का तापमान बढ़ा, हरियाणा में अगले चार दिन चढ़ेगा पारा