Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Bharti 2025: हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल तक ऐसे करें आवेदन

    अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। झज्जर रोहतक सोनीपत और पानीपत जिलों के युवाओं के लिए यह भर्ती खुली है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल टेक्निकल ट्रेड्समैन (10वीं पास) और ट्रेड्समैन (8वीं पास) पदों के लिए भर्ती की जा रही है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 21 Mar 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। Haryana Agniveer Bharti 2025: यदि आप भी सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को अग्निवीर बनने का अवसर दिया है। अग्निपथ योजना (Agniveer Bharti 2025) के तहत जिले के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  यह भर्ती झज्जर, रोहतक, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए खुली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

    अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया

    उधर, सेना भर्ती कार्यालय अंबाला ने जनरल ड्यूटी, तकनीकी और ट्रेड्समैन पदों के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की गई थी और परिणाम अब आधिकारिक ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

    उम्मीदवार अपने परिणामों के लिए वेबसाइट देख सकते हैं और दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार, जिनका रोल नंबर उपरोक्त वेबसाइट पर प्रकाशित परिणाम में लिखित है, उन्हें आगे के दस्तावेजीकरण के लिए भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) अंबाला कैंट में नीचे दी गई तारीखों पर सुबह 09:00 बजे रिपोर्ट करना होगा।

    सभी चयनित उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट, एडमिट कार्ड, उपरोक्त दस्तावेजों की दो फोटोकापी और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर से संबंधित दस्तावेज लाने अनिवार्य होंगे।

    इन रोल नंबर वालों को करनी है रिपोर्ट

    अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) एएमबी_एचएआर_एएमबी_एवीजीडी

    2024: 100048 से 101600 तक रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को 22 मार्च 2025 को।

    अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) एएमबी_एचएआर_एएमबी_एवीजीडी

    2024: 101617 से 104465 तक रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को 24 मार्च 2025 को।

    अग्निवीर (तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) एएमबी_एचएआर_एएमबी_एवीटीटी

    2024:100019 से 100153 तक रोल नंबर वाले उम्मीदवार 

    एएमबी_एचएआर_एएमबी_एवीटीडीटी

    2024: 100012 से 100265 को क्रमशः 25 मार्च 2025 को।

    ज्ञात हो कि अग्निपथ योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 16 जून 2022 को की थी। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को 'अग्निवीर' के नाम से जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें- Army Agniveer Bharti 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक एवं फिजिकल एलिजिबिलिटी की पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में नया कानून लागू, खून के रिश्ते में होगा साझी जमीन का बंटवारा; 15 लाख किसानों को मिला राहत

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई