Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Agniveer Bharti 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक एवं फिजिकल एलिजिबिलिटी की पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 04:47 PM (IST)

    भारतीय सेना में अग्निवीर पदों पर भर्ती हो रही है जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2025 तय की गई है। जो भी अभ्यर्थी Indian Army Common Entrance Exam (CEE 2025) में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी योग्यता एवं मापदंड की पूरी डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Army Agniveer Bharti 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती (Army Agniveer Rally Recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता एवं उम्र

    अग्निवीर (General Duty GD, Technical, Assistant, Store Keeper, Tradesman (Men) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 8वीं/ 10वीं/ संबंधित विषयों में 12वीं/ आईटीआई किया हो। रिलिजियस टीचर्स पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। JCO Catering पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 10+2 उत्तीर्ण होने के साथ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी/ सर्टिफिकेट इन कुकरी/ डिप्लोमा किया हो। इन सबके अतिरिक्त हवलदार एजुकेशन एवं सर्वेयर पदों पर फॉर्म भरने के लिए संबंधित क्षेत्र में बैचलर/ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो।

    आर्मी अग्निवीर भर्ती में आवेदन के समय Agniveer GD/ Technical/ Assistant/ Tradesman पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा न हो। सोल्जर टेक्निकल पदों पर फॉर्म भरने के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच, Sepoy Pharma के लिए उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच, रिलिजियस टीचर पदों के लिए आयु 25 से 34 वर्ष के बीच, JCO Catering के लिए 21 से 27 वर्ष के बीच और हवलदार पदों के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    फिजिकल एलिजिबिलिटी

    इस भर्ती में जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 169 सेमी और सीने की चौड़ाई 77 सेमी (फुलाव के साथ 82 सेमी) होनी चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म भर जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन का लिंक इस पेज पर भी दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे फॉर्म भरा जा सकता है।

    Army Agniveer Vacancy 2025 Application Form

    यह भी पढ़ें- BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 1 अप्रैल से होंगे स्टार्ट