Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holiday List: हरियाणा सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर; साल 2025 में इतने दिन का मिलेगा अवकाश

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 06:41 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। नए साल में कुल 56 छुट्टियां होंगी जिनमें 25 गजटेड अवकाश 9 पब्लिक 14 रिसट्रिक्टेड छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी छुट्टी रहेगी। कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए हैं लेकिन उन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    हरियाणा सरकार ने 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रतिकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकार द्वारा इस साल कुछ नई छुट्टियां शामिल की गई हैं, तो कुछ विशेष दिनों को सरकारी कलेंडर में स्थान दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2025 में होगी 56 छुटियां 

    वीरवार को हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नए साल में कुल 56 छुट्टियां होंगी। इनमें 25 गजटेड अवकाश के साथ ही नौ पब्लिक, 14 रिसट्रिक्टेड छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अलावा 52-52 यानी 104 दिन शनिवार-रविवार की वजह से छुट्टी रहेंगी।

    हरियाणा सरकार द्वारा कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए हैं। हालांकि, उन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, शनिवार व रविवार को पडने वाले त्योहारों को सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं होगी बदली, तबादले से जुड़े सख्त निर्देश जारी

    इनमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, दो फरवरी को बंसत पंचमी/सर छोटू राम जयंती, 23 मार्च को शहीदी दिवस/भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव शहीदी दिवस, छह अप्रैल को रामनवमी, 13 अप्रैल को वैशाखी/छठ पूजा, सात जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद), नौ अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को जनमाष्टमी तथा एक नवंबर को हरियाणा दिवस शामिल हैं।

    3 वैकल्पिक अवकाश लेने की भी मिलेगी अनुमित

    इसके अतिरिक्त, आउटसोर्सिस सहित सभी कर्मचारियों को कोई तीन वैकल्पिक अवकाश लेने की अनुमति होगी। इनमें 23 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (राज्य स्तरीय समारोह के साथ), 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 मई को बुध पूर्णिमा, 24 मई को महर्षि कश्यप जयंती, 30 मई को श्रीगुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस है।

    वहीं, छह जुलाई को मुहर्रम, 27 जुलाई को हरियाली तीज, पांच सितंबर को मिलाद-उन-नबी या ईद-ई-मिलाद, 10 अक्टूबर को करवाचौथ, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 28 अक्टूबर को छठ पूजा, 25 नवंबर को गुरू तेगबहादुर शहीदी दिवस, 24 दिसंबर को गुरु ब्रह्मानंद जयंती और 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती शामिल हैं।

    सार्वजनिक अवकाश की छुट्टियों का भी किया एलान

    हरियाणा सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं। राज्य सरकार द्वारा 2025 के दौरान विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए, लेकिन इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा।

    वर्ष 2025 में विशेष दिनों में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 12 मार्च को संत लड्डू नाथ जी जयंती, 15 मार्च को हसन खां मेवाती शहीदी दिवस, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 27 अप्रैल को संत धन्ना भगत जयंती, 29 अप्रैल को श्रीगुरु तेग बहादुर जी जयंती, 23 मई को श्रीगुरु गोरक्ष नाथ स्मृति दिवस, 31 मई को मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती, नौ जून को वीर बंदा बैरागी बलिदान दिवस है।

    इसी तरह चार जुलाई को भाई लक्खी शाह वनजांरा जयंती, सात जुलाई को भाई मक्खन शाह लुभाना जयंती, 15 जुलाई को कवि बाजे भगत जयंती, 27 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, 26 अगस्त को श्रीगुरु जंभेश्वर जी जयंती, 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती है।

    इसके अलावा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, 12 नवंबर को संत नामदेव जयंती, 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई जयंती, चार दिसंबर को संत सेन भगत महाराज जयंती और 20 दिसंबर को महाराजा शूरसेन जयंती शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 'आपकी उम्र ज्यादा हो गई है, आराम करिए...', भूपेंद्र हुड्डा को लेकर ये क्या बोल गईं किरण चौधरी