'आपकी उम्र ज्यादा हो गई है, आराम करिए...', भूपेंद्र हुड्डा को लेकर ये क्या बोल गईं किरण चौधरी
राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनकी उम्र का हवाला देते हुए आराम करने और पार्टी को संरक्षण देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर को भाजपा ने ही भारत रत्न दिया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की है। किरण चौधरी ने किसान नेता डल्लेवाल के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। राज्यसभा की पीठासीन उपाध्यक्ष किरण चौधरी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है।
गुरुवार को किरण चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मेरी सलाह है कि आपकी उम्र ज्यादा हो गई है, इसलिए आप आराम करें और पार्टी को संरक्षण दें, पकड़ कर न बैठें।
बाबा साहेब को भाजपा ने ही भारत रत्न दिया: किरण चौधरी
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर को भाजपा ने ही भारत रत्न दिया और उनके नाम पर अनेक भवन बनवाए हैं। जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब के नाम पर सिर्फ राजनीति की है।
यह भी पढ़ें- 'हरियाणा में 24 फसलें होती ही नहीं', बीजेपी के MSP के दावे पर भड़के भूपेंद्र हुड्डा; कहा- गुमराह किया जा रहा है
सदन में महत्वपूर्ण बिलों के आने से पहले ही कांग्रेस ने हंगामा कर रोकने का काम किया है। वीरवार को भिवानी पहुंची किरण चौधरी खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रही थी। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से भी रूबरू हुई।
डल्लेवाल को लेकर क्या बोलीं किरण चौधरी?
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर बातचीत करते हुए हुए राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा हरियाणा की तर्ज पर पंजाब सरकार किसानों को 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे।
मेरी कामना है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जल्द स्वस्थ हों। वहीं, हरियाणा में नशाखोरी को लेकर किरण चौधरी ने चिंता जताई है। उन्होंने युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने की सलाह दी।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर भी की बात
वन नेशन-वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा इससे देश का पैसा व धन बचेगा। भाजपा के सदस्यता अभियान पर पर उन्होंने कहा मेंबरशिप ड्राइव जोरों पर चल रहा है।
मेंबरशिप को लेकर उनका व श्रुति चौधरी का टारगेट पूरा हो गया है। इस दौरान अनेक कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्तओं और आम लोगों की समस्याएं सुनीं। मौके पर ही समाधान भी किया। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
भाजपा के एमएसपी के दावे पर भड़के हुड्डा
बता दें कि बुधवार को भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार के 24 फसलों पर एमएसपी देने के दावे को लेकर हमला बोला था। हुड्डा ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी एमएसपी को लेकर सबको गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा था कि सरकार 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात करती है और हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।