Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSP नेता रज्जूमाजरा हत्याकांड में शामिल मटौरिया समेत 5 गैंगस्टर गिरफ्तार; 3 के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े

    चंडीगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच खूंखार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के लिए काम करते हैं। वहीं जनवरी में अंबाला के बीएसपी नेता हरबिलास रज्जूमाजरा (Harbilas Rajjumajra Murder) की हत्या में शामिल राहुल उर्फ मटौरिया को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए इन गैंगस्टरों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:07 AM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ में ऑपरेशन सेल की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पुलिस अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन सेल की टीम ने पांच गैंगस्टरों को काबू किया है। इनमें से तीन तो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के लिए काम करते हैं। वहीं, जनवरी में अंबाला के बीएसपी नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या में शामिल राहुल उर्फ मटौरिया को भी गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोषित किया गया था 5 लाख का इनाम

    हरियाणा में इस गैंगस्टर पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने इन गैंगस्टरों से 190 ग्राम हेरोइन, 4.90 लाख की ड्रग मनी, तीन पिस्तौल, दो कारतूस और दो गाड़ी व एक बाइक बरामद की हैं। इन गैंगस्टरों पर इससे पहले भी हत्या और नशा तस्करी समेत अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- BSP नेता हत्याकांड का मुख्य शूटर एनकाउंटर में ढेर, 3 पुलिसकर्मी भी घायल; अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

    सेक्टर-26 स्थित ऑपरेशन सेल में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिटी गीतांजलि खंडेवाल ने बताया कि ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ गैंगस्टर शहर में एक्टिव हैं और नशा तस्करी का काम कर रहे हैं।

    पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

    सात मार्च को ऑपरेशन सेल की टीम ने सेक्टर-48 की इनर मोटर मार्केट के पास एक नाका लगाकर जांच शुरू की थी। इसी दौरान वहां एक बाइक सवार पुलिस टीम को देखते ही रांग साइड से भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर टीम ने उसे काबू किया और उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

    उसकी पहचान मौली कांप्लेक्स निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई। पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने यह हेरोइन सेक्टर-38 निवासी दीपक थापा उर्फ कांचा से खरीदी थी। इस पर पुलिस ने दीपक थापा को 4.40 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया।

    जांच में पुलिस को पता चला कि झामपुर निवासी राजिंदर इनसे जुड़ा है। पुलिस टीम ने सोमवार को राजिंदर सिंह उर्फ गोल्डी को राजस्थान के खाटू श्याम से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की, जो नशा तस्करी से कमाए गए रुपयों से खरीदी गई थी। उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने धर्मेंद्र और राहुल मटौरिया को भी काबू किया।

    पकड़े गए गैंगस्टरों से बरामद हुई गाड़ियां।

    रज्जूमाजरा की हत्या के लिए चंडीगढ़ में हुई थी हथियारों की डील

    अंबाला में बीएसपी नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या की साजिश चंडीगढ़ में ही रची गई थी। दो महीने पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी और हत्या से दो दिन पहले धर्मेंद्र ने हत्यारों को हथियार उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा सितंबर 2023 में शहर के प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या में भी धर्मेंद्र की अहम भूमिका सामने आई है।

    कई गैंगस्टरों से जुड़े कनेक्शन

    पांचों ही आरोपित गैंगस्टरों की श्रेणी में आते हैं। यह सभी राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और गैंग चलाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, राजू बासोदी और वेंकेट गर्ग जैसे गैंगस्टरों से जुड़े हुए हैं। उनके नाम के खौफ का फायदा उठाकर रंगदारी, वसूली करते हैं।

    यह भी पढ़ें- हरबिलास हत्याकांड: कार में लेटा था गूगल पंडित, बसपा नेता पर होती रही फायरिंग; गैंगस्टर वेंकट का भाई गिरफ्तार