Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ सकेंगे गरीब परिवारों के 34 हजार बच्चे, हरियाणा सरकार भरेगी फीस; 31 तक कर सकते हैं आवेदन

    हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान योजना (चिराग) के तहत गरीब परिवारों के 34 हजार से अधिक बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर सकेंगे। 700 निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक 34 हजार 271 सीटें रिक्त दिखाई हैं। इस योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को दाखिला मिलेगा।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गरीब परिवारों के बच्चों को दी खुशखबरी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र में मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान योजना (चिराग) के तहत गरीब परिवारों के 34 हजार से अधिक बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर सकेंगे।700 निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक 34 हजार 271 सीटें रिक्त दिखाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को दाखिला मिलेगा। इन बच्चों को अपनी जेब से कोई फीस नहीं देनी होगी। सरकार सीधे स्कूल संचालकों को फीस की प्रतिपूर्ति करेगी।

    निजी स्कूलों में कक्षावार सीटों की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर उपलब्ध है। अभिभावक और विद्यार्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

    सभी स्कूलों को पूरी करनी होगी 15 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया

    यदि किसी स्कूल में उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन मिलते हैं तो एक से पांच अप्रैल के बीच ड्रॉ के जरिये बच्चों को दाखिला मिलेगा। सभी स्कूलों को 15 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सफल छात्रों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।

    यदि चयनित छात्र तय समय में दाखिला नहीं लेते हैं तो उनकी जगह 16 से 30 अप्रैल तक प्रतीक्षा सूची के छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। दाखिला प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित स्कूलों में विभागीय नॉमिनी नियुक्त करेंगे।

    नॉमिनी के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, सरकारी स्कूल के प्राचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी या अन्य शिक्षक को नामित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में नया कानून लागू, खून के रिश्ते में होगा साझी जमीन का बंटवारा; 15 लाख किसानों को मिली राहत

    एक से अधिक स्कूलों में कर सकते हैं आवेदन

    दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। केवल वही छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र में किसी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की हो। आवेदन केवल वर्तमान खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में उपलब्ध सीटों के लिए किया जा सकता है।

    हालांकि, अभ्यर्थी एक से अधिक स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किए गए स्कूलों से रसीद प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सफल छात्रों को पिछले सरकारी स्कूल से स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही इसका लाभ मिल पाएगा। इसके लिए इस महीने के आखिरी यानी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल तक ऐसे करें आवेदन