Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में 1609 परिवार BPL सूची से बाहर, इन लोगों पर होगी FIR; आखिर क्यों हो रहा यह एक्शन?

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 10:38 AM (IST)

    हरियाणा सरकार (Haryana News) ने नकली गरीबों पर सख्ती दिखाते हुए 1609 परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया है। ये परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी तरीके से गरीब बने थे। सरकार ने 20 अप्रैल तक ऐसे परिवारों को खुद ही अपना नाम बीपीएल श्रेणी से कटवाने की चेतावनी दी है वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    हरियाणा में फर्जी गरीबों को बीपीएल से हटने के लिए 20 अप्रैल तक का समय।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana News) में नकली ‘गरीबों’ पर सरकार की सख्ती का असर दिखने लगा है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी तरीके से गरीब बने 1609 परिवारों को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) की सूची से बाहर कर दिया गया है। एक मार्च से एक अप्रैल तक अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अप्रैल तक बीपीएल श्रेणी से नाम हटाने की चेतावनी

    फर्जीवाड़ा करके बीपीएल बने परिवारों को 20 अप्रैल तक खुद ही अपना नाम बीपीएल श्रेणी से कटवाने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद सरकार ऐसे परिवारों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवा सकती है। यह मुद्दा हाल ही में हुए बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठा था।

    यह भी पढ़ें- ED ने लखानी समेत इन दो कंपनियों पर लिया एक्शन, 661 करोड़ की संपत्ति जब्त

    उस समय मुख्यमंत्री ने सदन में ही कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। अब धरातल पर यह कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अभी 51 लाख 96 हजार 380 परिवार बीपीएल श्रेणी में हैं। बीपीएल परिवार का लाभ उसी परिवार को मिलता है, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम हो।

    जांच के बाद होगी कार्रवाई

    सरकार को शक है कि इससे ज्यादा आय होने के बावजूद परिवारों ने कम आय भरते हुए बीपीएल कार्ड बनवा लिया। कई परिवारों की आमदनी इस स्लैब से अधिक है। इसके बावजूद उन्होंने परिवार का फर्जी बंटवारा कर लिया।

    कागजों में खुद को अलग-अलग दिखाकर बीपीएल परिवार वाले फायदे उठा रहे थे। ऐसे सभी लोगों के नाम काट दिए गए हैं। हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के राज्य कोआर्डिनेटर सतीश खोला ने कहा कि फैमिली आईडी में गलत जानकारी देकर बीपीएल श्रेणी में आने वालों की छंटनी की जा रही है। ऐसे लोग खुद से जानकारी दुरुस्त नहीं करेंगे तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    कहां पर कितने परिवार बीपीएल श्रेणी से बाहर

    जिला फर्जी बीपीएल
    अंबाला 36
    भिवानी 106
    दादरी 12
    फरीदाबाद 20
    फतेहाबाद 82
    गुरुग्राम 84
    झज्जर 73
    जींद 75
    कैथल 40
    करनाल 73
    कुरुक्षेत्र 175
    महेंद्रगढ़ 38
    नूंह 17
    पलवल  46
    पंचकूला 3
    पानीपत 49
    रेवाड़ी 39
    सिरसा 73
    सोनीपत 294
    यमुनानगर 90
    हिसार

    145

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में किसानों को 10 पैसे प्रति यूनिट मिलती रहेगी बिजली, 6718 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी सरकार