Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: पंचकूला में किसानों का महापड़ाव हुआ पूरा, खत्म हुआ धरना-प्रदर्शन, SKM ने राज्यपाल से की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:59 PM (IST)

    पंचकूला में पिछले तीन दिन से चल रहे किसानों के महापड़ाव का आज अंतिम दिन रहा। किसानों के प्रतिनिधि मंडल (SKM) ने आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। इस मुलाकात में राज्यपाल से मिलने के बाद पंचकुला में चल रहा तीन दिवसीय धरना खत्म किसानों ने खत्म कर दिया है।

    Hero Image
    हरियाणा से आये किसान राज्यपाल को मिलने के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारो से बात करते हुए।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। Farmers Protest In Panchkula Ended: पंचकूला में पिछले तीन दिन से चल रहे किसानों के महापड़ाव का आज अंतिम दिन रहा। किसानों के प्रतिनिधि मंडल संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुलाकात में राज्यपाल से मिलने के बाद पंचकुला में चल रहा तीन दिवसीय धरना खत्म किसानों ने खत्म कर दिया है। किसान 11 दिसंबर तक सरकार के फैसले का इंतजार करेंगे और इस दिन ही SKM हरियाणा की बैठक करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

    किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

    आपको बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया और इस प्रतिनिधिमंडल ने ही राज्यपाल से बातचीत की। पुलिस की ओर से आंदोलन को देखते हुए चार जिलों की फोर्स तैनात की गई थी। फिलहात किसानों ने संयुक्त किसान यूनियन के आह्वान पर धरना खत्म कर दिया है। वहीं लगभग 1000 किसान पंचकूला में एकत्रित हुए थे। 

    ये भी पढे़ं- सीएम मनोहर से मिला पंजाबी अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल, हरियाणा में त्रिभाषी फार्मूला लागू करने की मांग

    सरकार की ओर से किसानों को मिला बातचीत का मौका

    किसानों के महापड़ाव को देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को बातचीत का न्यौता दिया गया था और सरकार की तरफ से 18 किसान नेताओं के नाम देने के लिए कहा गया था। किसानों ने आज दोपहर करीब 12 बजे के समय राज्य के राज्यपाल से मुलाकात की।

    ये भी पढे़ं- 15 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, तीन दिन तक चलेगी कार्यवाही; ये विधेयक पेश कर सकती है सरकार