Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सीएम मनोहर से मिला पंजाबी अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल, हरियाणा में त्रिभाषी फार्मूला लागू करने की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    हरियाणा में पंजाबी अध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहर लाल से पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में मुलाकात की। पंजाबी अध्यापक एवं भाषा कल्याण सोसाइटी हरियाणा अंबाला के प्रधान दर्शन सिंह दर्शी ने बताया कि हरियाणा के भिन्न-भिन्न जिलों से आए पंजाबी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि हरियाणा के सभी स्कूलों में 6वीं से 10वीं तक की कक्षाओं में त्रिभाषी फार्मूला लागू किया जाए

    Hero Image
    सीएम से मिला पंजाबी अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला सहित प्रदेश के अन्य जिलों से पंजाबी अध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहर लाल से पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से राज्य में  त्रिभाषी फार्मूला लागू करने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी भाषा पढ़ाने के लिए बनाया जाएं नियम

    पंजाबी अध्यापक एवं भाषा कल्याण सोसाइटी हरियाणा अंबाला के प्रधान दर्शन सिंह दर्शी ने बताया कि हरियाणा के भिन्न-भिन्न जिलों से आए पंजाबी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि हरियाणा के सभी स्कूलों में 6वीं से 10वीं तक की कक्षाओं में त्रिभाषी फार्मूला लागू किया जाए और 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को भी तीसरी भाषा पढ़ाने के लिए नियम बनाया जाए।

    पंजाबी अध्यापकों की प्रमोशन लिस्ट जारी करने की मांग

    पिछले वर्ष अध्यापकों के तबादले होने के समय बहुत से स्कूलों में से पंजाबी अध्यापकों की जो पद विभाग द्वारा कैप्ट कर दिए गए थे, उन्हें दोबारा खोला जाए व राज्य के सभी स्कूलों में टीजीटी व पीजीटी पंजाबी के पद लाजिमी तौर पर दिए जाएं। हिंदी एवं संस्कृति अध्यापकों की तरह पंजाबी अध्यापकों की प्रमोशन लिस्ट जल्द से जल्द जारी करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। इस मौके पर राजेश कुमार, जसमत सैनी व बलवंत सिंह समेत काफी संख्या में पंजाबी अध्यापक मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा में दो दिन के लिए बढ़ा युद्धविराम, कुछ घंटों की असहमति के बाद बंधकों की चौथी सूची पर राजी हुआ इजरायल