Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 हजार युवाओं को नौकरी, तो बेरोजगारों को 9000 स्टाइपेंड... 100 दिन के कार्यकाल में नायब सैनी के 10 'नायाब फैसले'

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 10:14 AM (IST)

    हरियाणा की नायब सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिनमें 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करना 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदना सभी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर अग्निवीरों को 15% आरक्षण और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये शामिल हैं।

    Hero Image
    100 दिन के कार्यकाल में नायब सिंह सैनी सरकार के 10 सबसे बड़े फैसले।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा की नायब सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। नायब सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद से उनके कार्यों को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की थी और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई, कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और कई पर मुहर भी लगाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन के अंदर लिए गए सबसे बड़े 10 फैसलों के बारे में जान लेते हैं।

    100 दिन के कार्यकाल में नायब सरकार के 10 बड़े फैसले

    1. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया था। बता दें कि ये भर्ती विधानसभा चुनाव से पहले हुए थे, लेकिन इलेक्शन के चलते चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी।

    2. हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रहा है। नायब सिंह सैनी ने फिर से सीएम बनने के बाद से इसका नोटिफिकेशन भी जारी करवा दिया था। इतना ही नहीं, फसल बेचने के 48 घंटे के अंदर किसानों को उनका पैसा उनके खाते में भेज दिया जाता है।

    3. हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार लगातार सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में सीएम सैनी ने प्रदेशभर के सभी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस की सुविधा देने का फैसला किया था। नायब सरकार के इस फैसले के बाद से हरियाणा फ्री डायलिसिस की सुविधा देने वाला पहला राज्य बन गया।

    4. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद 100 दिन के अंदर सीएम सैनी ने एक और बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा में हर घर गृहिणी योजना के तहत नायब सरकार 13 लाख गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर दे रही है। प्रदेश सरकार इस योजना का लाभ कुल 52 लाख परिवारों को देना चाहती है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा में सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    5.नायब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा SC आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले को पहली ही कैबिनेट बैठक में लागू कर दिया था।

    6. अपने 100 दिन के कार्यकाल के अंदर नायब सरकार ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी कर लिया है। इतना ही नहीं, नायब सरकार ने शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला कर लिया। पहले शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये दिए जाते थे। बता दें कि पूर्व सैनिकों को 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्जा देने का भी एलान किया गया है।

    7. नायब सरकार 100 दिन के कार्यकाल के अंदर ही हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक 2024 विधानसभा में पास करा दिया है।

    8. हरियाणा सरकार ने जॉब सिक्योरिटी के मद्देनजर हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 भी विधानसभा में पास करा दिया है। इतना ही नहीं, कॉन्ट्रैक्ट पर रखे कर्मचारियों को सेवामुक्ति की उम्र 58 साल कर दी गई है।

    9. नायब सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल के अंदर एक और बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा के कर्माचरियों के लिए ग्रेज्युटी को 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे अब कर्मचारियों को 25 लाख तक ग्रेच्युटी मिल सकती है, जो पहले 20 लाख थी।

    10.हरियाणा में फिर से सरकार बनने के बाद नायब सरकार के 10वें सबसे बड़े फैसले की बात करें तो सीएम सैनी ने प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET पास करने बेरोजगारों को हर महीने 9 हजार रुपये देने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, अप्रैल में शुरू हो सकती है ‘लाडो लक्ष्मी योजना’

    comedy show banner
    comedy show banner