Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हरियाणा में सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 01:39 PM (IST)

    हरियाणा सरकार की हर घर हर गृहिणी योजना के तहत राज्य की 52 लाख बीपीएल महिलाएं ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकती हैं। हालांकि अभी तक केवल 13 लाख महिलाओं ने ही इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है। पात्र महिलाएं epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकती हैं। बता दें कि महिलाओं का पंजीकरण बढ़ाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा में सरकार दे रही है 500 रुपये में गैस सिलेंडर।

    अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली (बीपीएल) श्रेणी की करीब 52 लाख महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने को तैयार बैठी है, लेकिन पात्र महिलाएं इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने में रुचि नहीं दिखा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्टल पर केवल 13 लाख रजिस्ट्रेशन

    वास्तविक पात्र 52 लाख परिवारों में से अभी तक सिर्फ 13 लाख ने सस्ता गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इनमें नौ लाख महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों की और चार लाख महिलाएं शहरी क्षेत्रों की हैं। परिवार पहचान पत्र में चूंकि मुखिया पुरुष है, इसलिए राज्य सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का एक नया पोर्टल लॉन्च किया है।

    500 रुपये में सिलेंडर लेने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन

    इस पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर हासिल करने के लिए महिलाओं को अपने नाम पर अलग से पंजीकरण कराना होगा। राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर घर-हर गृहिणी योजना की शुरुआत करते हुए सस्ते गैस सिलेंडर के पंजीकरण के लिए epds.haryanafood.gov.in पोर्टल लॉन्च किया।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, अप्रैल में शुरू हो सकती है ‘लाडो लक्ष्मी योजना’

    उन्होंने दो दिन पहले चंडीगढ़ में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर महिलाओं के कम पंजीकरण पर चिंता जाहिर की। प्रत्येक जिले में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के पोर्टल पर पंजीकरण के लिए जागरूकता शिविर लगाने के आदेश दिए।

    खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने इस संबंध में विभागीय निदेशक राजेश जोगपाल को सभी जिलों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाने को कहा है, जिसके बाद विभाग ने महिलाओं का पंजीकरण बढ़ाने को एक्शन प्लान तैयार किया है। जिला उपायुक्तों व जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों को पूरे प्रदेश में पांच फरवरी तक जागरूकता शिविर लगाने को कहा गया है, ताकि वे सस्ते गैस सिलेंडर के लिए अपना पंजीकरण करा सकें।

    हर घर हर गृहिणी योजना के लिए पात्रता

    • आवेदक महिला हरियाणा की स्थायी निवासी हो
    • परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम
    • परिवार पहचान पत्र (फैमिली आइडी) होनी जरूरी
    • इसके अलावा आधार कार्ड, गैस की कापी, राशन कार्ड, बैंक की कापी और मोबाइल नंबर जरूरी
    • आवेदक का गैस कनेक्शन जरूरी, जो पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत मिला है।
    • अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड या बीपीएल राशन कार्ड है, तो भी आप योजना के लिए योग्य हैं।

    योजना के लाभ के लिए ऐसे करें पंजीकरण

    1. सबसे पहले, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर जाएं।
    2. होम पेज खुलने पर, “हर घर हर गृहिणी योजना” के विकल्प पर क्लिक करें।
    3. फिर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
    4. पेज पर पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी फैमिली आइडी जानते हैं। यहां “Yes” या “No” के विकल्प में से चयन करें।
    5. अगले पेज पर अपनी परिवार पहचान आइडी और कैप्चा कोड दर्ज करें।
    6. “Send OTP” पर क्लिक करें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको वैरीफाई करना होगा।
    7. ओटीपी की पुष्टि के बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
    8. इसके साथ ही गैस कनेक्शन की जानकारी जैसे गैस एजेंसी का नाम और उपभोक्ता संख्या दर्ज करनी होगी।
    9. आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
    10. अंत में, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन संख्या या रसीद प्राप्त होगी, जिसे सुरक्षित रखें।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में 2 लाख व्यापारियों के ढाई हजार करोड़ रुपये माफ, नायब सरकार का बड़ा फैसला