Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलवल के मलोखड़ा गांव में कैंची घोंपकर कर पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, मामूली बात पर ले ली थी जान

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:21 PM (IST)

    पलवल के मलोखड़ा गांव में घरेलू विवाद में बेटे ने पिता की हत्या कर दी। आरोपी अनीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अय्यूब ने बच्चों को पशुओं को चारा डालने के लिए कहा था जिसके बाद अनीश ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया और कैंची से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    कैंची घोंपकर कर पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पलवल। मलोखड़ा गांव में घरेलू विवाद के दौरान पिता की कैंची से वार कर हत्या करने वाले युवक को हथीन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। सभी इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जांच कर रहे थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले में आरोपित अनीश को 31 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे वारदात में प्रयुक्त कैंची बरामद भी की गई है। आरोपित को शुक्रवार को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा

    थाना हथीन प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी हंसीरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति अय्यूब मेहनत मजदूरी का काम करता था। उनका बड़ा बेटा अनीश बेवजह अपने पिता और पूरे परिवार से झगड़ा करता था। 31 जुलाई को सुबह पांच बजे जब पूरा परिवार जगा तो उनके पति अय्यूब ने बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा।

    बेटियों ने तुरंत चारा डाल दिया। इसी दौरान अचानक अनीश ने अपने पिता अय्यूब के साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि अनीश अपने कमरे में गया और वहां से कपड़े काटने वाली कैंची लेकर लौटा और पिता अय्यूब की गर्दन में कैंची घोंप दी। इससे उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के इस 25 KM मार्ग पर जरा संभलकर करें सफर, जान जाने के पूरे हैं इंतजाम

    मुकदमा दर्ज कर मौके से साक्ष्य जुटाए

    हंसीरा ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि जब उनके छोटे बेटे मनीष ने घायल अपने पिता को बचाने की कोशिश की तो अनीश उस पर भी कैंची से हमला कर दिया। घटना के वाद घायल अय्यूब घर के आंगन में लड़खड़ाते रहे और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मौके से साक्ष्य भी जुटाए।

    मृतक अय्यूब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामले में अनीश को 31 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे वारदात में प्रयुक्त कैंची बरामद भी की गई है। आरोपित को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को दिया जाएगा एक लाख का इनाम, परिजनों और डॉक्टर को होगी जेल