Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 करोड़ की लूट की साजिश रचने वाला कौन? पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा; आरोपी रिमांड पर खोलेगा बड़े राज

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:17 PM (IST)

    पलवल में जमीन बिक्री के 1 करोड़ रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा किया। मथुरा के प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों संग मिलकर लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन को गिरफ्तार किया है जिन्हें रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ जारी है ताकि लूट की रकम और अन्य साथियों का पता चल सके।

    Hero Image
    प्रॉपर्टी डीलर ने रची थी एक करोड़ लूटने की साजिश। जागरण

    जागरण संवाददाता, पलवल। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति से जमीन की बिक्री में मिले एक करोड़ रुपये लूटने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। लूट की यह वारदात जमीन बिक्री में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले मथुरा के प्रॉपर्टी डीलर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस उनसे लूट की रकम व लूट में अन्य लोगों के शामिल होने के बारे में गहन पूछताछ करने में जुटी है।

    जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के अनुसार, मामले में जिला सीकर राजस्थान के विजयपुरा गांव के रहने वाले रामप्रमेश्वर शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके मालिक गुवाहाटी (असम) के रहने वाले सुरेश कुमार अग्रवाल की कुछ जमीन वृंदावन में थी, जिसे उन्होंने कपिल देव उपाध्याय को बेच दिया था।

    बताया गया कि उसी के पैसे लेने के लिए वह बीते रविवार को वृंदावन गया था। उसने कपिल देव उपाध्याय से एक करोड़ रुपये लिए और पैसे को दो बैगों में रखकर शाम को राजस्थान रोडवेज में दिल्ली के लिए चल दिया।

    मीरापुर गांव के मोड़ के पास दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक ने बस को रुकवा दिया। इसके बाद कुल पांच युवक पुलिसकर्मी बनकर बस में चढ़ गए और कहा कि बस में मादक पदार्थ गांजा है। युवकों ने रामप्रमेश्वर शर्मा के बैग लूट लिए। आरोपितों ने रामप्रमेश्वर शर्मा को गाड़ी में अपने साथ ले गए।

    इसके बाद आरोपित पीड़ित को जंगल में छोडकर पैसों से भरे बैगों को लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट और अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

    एसपी वरुण सिंगला ने मामले की जांच होडल क्राइम ब्रांच को सौंपी। जांच टीम ने सबसे पहले शिकायतकर्ता से पूछताछ की। जिसने बताया कि इस जमीन को उसने कपिल देव उपाध्याय से खरीदा है और इस डील में मथुरा के जैत गांव का रहने वाला दिनेश भी शामिल है।

    वहीं, रविवार को कपिल देव उपाध्याय द्वारा उसे टोकन मनी के रूप के दिए एक करोड़ रुपयों के लेनदेन के समय भी दिनेश मौजूद था। इसके बाद पुलिस ने दिनेश से भी गहनता से पूछताछ की।

    पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि दिनेश ने ही यह पूरी साजिश रची थी। आरोपित ने अपने ही गांव के रहने वाले रवि और मथुरा के कुरकुंडा के रहने वाले रामकिशन सहित अन्य लोगों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: सैंयाखेड़ा में विजिलेंस का छापा, सब्सिडी वाली खाद के 180 कट्टे बरामद

    पुलिस ने सोमवार देर रात मामले में दिनेश, रवि और रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम फरार चल रहे अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। पूछताछ के लिए गिरफ्तार तीनों लुटेरों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।