Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: सैंयाखेड़ा में विजिलेंस का छापा, सब्सिडी वाली खाद के 180 कट्टे बरामद

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:39 PM (IST)

    गन्नौर के सैंयाखेड़ा गांव में विजिलेंस टीम ने खाद के अवैध भंडारण की सूचना पर छापेमारी की। टीम ने एक दुकान से 180 कट्टे सब्सिडी वाली खाद बरामद की। दुकानदार सुरेश कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। सुरेश ने बताया कि खाद नरेंद्र की है। अधिकारियों ने खाद के दुरुपयोग की आशंका जताई।

    Hero Image
    सैंयाखेड़ा में विजिलेंस की छापेमारी के दौरान मौके पर पहुंचे गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार। जागरण

    संवाद सहयोगी, गन्नौर। सैंयाखेड़ा गांव में किसानों को सब्सिडी पर दी जाने वाली खाद के अवैध भंडारण की सूचना पर विजिलेंस टीम ने मंगलवार को औचक छापेमारी कर 180 कट्टे सब्सिडी वाली खाद बरामद की।

    टीम में निरीक्षक बिजेंद्र, एसआइ महाबीर, एएसआई राजेश के अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी राकेश कुमार शामिल थे। टीम ने गांव के सुरेश की दुकान पर छापेमारी की, जहां कृभको कंपनी की सब्सिडी युक्त खाद के 180 कट्टे पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में दुकानदार सुरेश कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह सिद्ध हो सके कि इतनी बड़ी मात्रा में खाद उसकी दुकान में वैध रूप से क्यों रखी गई है। सुरेश ने बताया कि यह खाद कैलाना गांव के नरेंद्र द्वारा उसकी सहमति से यहां रखवाई गई है, क्योंकि नरेंद्र के पास गोदाम नहीं है।

    टीम ने स्पष्ट किया कि जिस स्थान पर खाद बेचने का लाइसेंस होता है, उसके अलावा किसी अन्य स्थान पर स्टाक रखना गैरकानूनी है। अधिकारियों ने आशंका जताई कि सब्सिडी पर मिलने वाली खाद का इस तरह से दुरुपयोग किया जा सकता है, जो किसानों के हितों के खिलाफ है।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना गन्नौर पुलिस ने बरामद हुई खाद को जब्त कर थाना में ले आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।