Sonipat News: सैंयाखेड़ा में विजिलेंस का छापा, सब्सिडी वाली खाद के 180 कट्टे बरामद
गन्नौर के सैंयाखेड़ा गांव में विजिलेंस टीम ने खाद के अवैध भंडारण की सूचना पर छापेमारी की। टीम ने एक दुकान से 180 कट्टे सब्सिडी वाली खाद बरामद की। दुकानदार सुरेश कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। सुरेश ने बताया कि खाद नरेंद्र की है। अधिकारियों ने खाद के दुरुपयोग की आशंका जताई।

संवाद सहयोगी, गन्नौर। सैंयाखेड़ा गांव में किसानों को सब्सिडी पर दी जाने वाली खाद के अवैध भंडारण की सूचना पर विजिलेंस टीम ने मंगलवार को औचक छापेमारी कर 180 कट्टे सब्सिडी वाली खाद बरामद की।
टीम में निरीक्षक बिजेंद्र, एसआइ महाबीर, एएसआई राजेश के अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी राकेश कुमार शामिल थे। टीम ने गांव के सुरेश की दुकान पर छापेमारी की, जहां कृभको कंपनी की सब्सिडी युक्त खाद के 180 कट्टे पाए गए।
पूछताछ में दुकानदार सुरेश कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह सिद्ध हो सके कि इतनी बड़ी मात्रा में खाद उसकी दुकान में वैध रूप से क्यों रखी गई है। सुरेश ने बताया कि यह खाद कैलाना गांव के नरेंद्र द्वारा उसकी सहमति से यहां रखवाई गई है, क्योंकि नरेंद्र के पास गोदाम नहीं है।
टीम ने स्पष्ट किया कि जिस स्थान पर खाद बेचने का लाइसेंस होता है, उसके अलावा किसी अन्य स्थान पर स्टाक रखना गैरकानूनी है। अधिकारियों ने आशंका जताई कि सब्सिडी पर मिलने वाली खाद का इस तरह से दुरुपयोग किया जा सकता है, जो किसानों के हितों के खिलाफ है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना गन्नौर पुलिस ने बरामद हुई खाद को जब्त कर थाना में ले आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।