Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलवल में घर के बाहर से अचानक गायब हो गई नाबालिग लड़की, मां ने एक शोहदे पर लगाया अपहरण का आरोप

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 04:16 PM (IST)

    पलवल के कैंप थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समीर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि समीर पहले भी उनकी बेटी को परेशान करता था। शिकायत के अनुसार जब पीड़िता ने समीर और बेटी के मोबाइल पर फोन किया तो दोनों नंबर बंद थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नाबालिग का अपहरण, आरोपित के स्वजन ने दी जान से मारने की धमकी

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के कैंप थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की को परेशान करता था समीर

    कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी अपने पड़ोसी की दुकान से छोटे बच्चे को कुछ दिलाने गई थी। वह बच्चे को गेट पर छोड़कर अचानक लापता हो गई। तलाश करने पर उन्हें पता चला कि बल्लभगढ़ का रहने वाला समीर नाम का युवक अपने दो दोस्तों के साथ उनकी बेटी का अपहरण करके ले गया है। महिला ने बताया कि समीर पहले भी उनकी बेटी को परेशान करता था, जिसके बारे में उसे कई बार समझाया गया था।

    यह भी पढ़ें- युवक को बाइक से घसीटने के मामले में बदमाश रावण गिरफ्तार, लहूलुहान करने वाला लोहे का सरिया भी बरामद

    ...तब बेटी के मोबाइल नंबर पर फोन किया

    शिकायत के मुताबिक, जब पीड़िता ने समीर और अपनी बेटी के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो दोनों नंबर बंद आ रहे थे। इसके बाद पीड़िता अपने भतीजे के साथ समीर के घर पहुँची। वहां समीर की मां, दो बहनें और भाभी मिलीं। आरोप है कि उन महिलाओं ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर वे वहां से नहीं गईं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा है कि उसे, उसके परिवार और बेटी को जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई भी वारदात होती है, तो उसके लिए समीर और उसके स्वजन जिम्मेदार होंगे। कैंप थाना पुलिस ने समीर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Palwal में प्राइमरी स्कूल का हाल... खतरे में 644 बच्चों की जान, तालाब से सटा है विद्यालय