युवक को बाइक से घसीटने के मामले में बदमाश रावण गिरफ्तार, लहूलुहान करने वाला लोहे का सरिया भी बरामद
पलवल के कैंप थाना पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद निवासी जय किशन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई गौरव को कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं और बाइक से घसीट रहे हैं। पुलिस ने रावण नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, पलवल। कैंप थाना पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमले करने और उसे बाइक से घसीटने के मामले में बदमाश को गिरफ्तार किया है। कैंप थाना पुलिस ने आरोपित से वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का सरिया भी बरामद किया है।
11 आरोपितों को किया गिरफ्तार
कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में इस्लामाबाद के रहने वाले जय किशन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 जुलाई की रात उसका भाई गौरव, गोविंदा के बुलाने पर बाहर गया था। देर रात उसे सूचना मिली कि कुछ युवक गौरव को बुरी तरह पीटकर बाइक से घसीट रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर जय किशन ने देखा कि उसका भाई गौरव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था और कई युवक उसे पीट रहे थे।
यह भी पढ़ें- पलवल शहर में खुली मीट की दुकानें होंगी बंद, मीट मार्केट का 1.74 करोड़ रुपये से होगा जीर्णोद्धार
शिकायतकर्ता ने आरोपितों में रावण उर्फ सागर, जसवंत, दिनेश उर्फ बनिया, हसीन उर्फ मक्खी, निसार, लोकेश, गौरव, गोविंदा, तारिफ, रमेश और एक अन्य युवक का नाम लिया। जय किशन को देखकर निसार भाग गया, जबकि रावण ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 11 आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
पहले से ही सात गंभीर मामले दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपित रावण उर्फ सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के आपराधिक रिकार्ड के मुताबिक, उसके विरुद्ध पलवल के विभिन्न थानों में लूट, जानलेवा हमला और चोरी जैसे सात गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।