Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलवल शहर में खुली मीट की दुकानें होंगी बंद, मीट मार्केट का 1.74 करोड़ रुपये से होगा जीर्णोद्धार

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:14 AM (IST)

    पलवल शहर में मीट की दुकानें बंद होंगी क्योंकि नगर परिषद वार्ड 11 में 1.74 करोड़ रुपये की लागत से मीट मार्केट का जीर्णोद्धार करेगी। इस परियोजना का उद्देश्य बाजार को आधुनिक बनाना है। पहले भी अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी और लोगों की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है।

    Hero Image
    मीट मार्केगरट का निरीक्षण करतेर नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल व अधिकारी।

    जागरण संवाददाता,पलवल। शहर में खुली मीट की दुकानें बंद होंगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि नगर परिषद द्वारा वार्ड 11 में सालों से खंडहर पड़ी मीट मार्केट का 1.74 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद के चेयरमैन डा. यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्य की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है और निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा समयबद्ध पूर्णता परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसका उद्देश्य पारंपरिक बाजार को स्वच्छ, सुरक्षित एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाना है, जिससे व्यापारियों एवं आमजन को एक सुव्यवस्थित और सम्मानजनक वातावरण प्राप्त हो।

    मार्च माह में दुकानें की थी सील

    26 मार्च को नगर परिषद के अधिकारियों ने सोहना रोड पर अवैध रूप से चल रही दस में नौ अवैध मीट की दुकानों को सील किया था। जबकि एक दुकान का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उसे सील नहीं किया गया था।

    बता दें कि दैनिक जागरण ने समय-समय पर शहर में चल रही अवैध मीट की दुकानों की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा । इसके अलावा शहर के लोगों ने भी कई बार अवैध रूप से बनी मीट मार्केट को बंद कराने के लिए आंदोलन किए।

    वहीं खेलमंत्री गौरव गौतम ने भी नगर परिषद के अधिकारियों को इन मीट की दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा कई बार नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर मीट विक्रेताओं को रसूलपुर रोड स्थित मीट मार्केट में शिफ्ट करने काे कहा था। शिकायतों पर आखिरकार नगर परिषद की ओर से संज्ञान लिया गया।