Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal में प्राइमरी स्कूल का हाल... खतरे में 644 बच्चों की जान, तालाब से सटा है विद्यालय

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:49 PM (IST)

    पलवल के रनियाला खुर्द प्राइमरी विद्यालय में जर्जर भवन और टूटी चहारदीवारी से छात्रों की सुरक्षा खतरे में है। विद्यालय के पास तालाब है और चारदीवारी टूटी होने से बच्चों के डूबने का डर है। विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है जिससे अभिभावक चिंतित हैं। अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    Hero Image
    पलवल में विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है। जागरण

    अंकुर अग्निहोत्री, पलवल। पलवल में विद्यालयों के जर्जर भवन व चहारदीवारी के निर्माण को लेकर जिम्मेदार इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका उदाहरण हथीन के खंड रनियाला खुर्द में प्राइमरी विद्यालय में देखा जा सकता है।

    विद्यालय से तालाब बिल्कुल सटा हुआ है, लेकिन दो साल से टूटी चारदीवारी का निर्माण नहीं हो पाया है। बिना चहारदीवारी के विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। चारदीवारी टूटे होने के कारण तालाब में बच्चों के डूबने का खतरा हर समय बना रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक कुल 644 बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय से सटा तालाब वर्षा में गंभीर जोखिम पैदा कर देता है। इसको लेकर अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। विद्यालय में शौचालय, पीने का पानी और हैंड वाश जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं।

    अभिभावकों का कहना है कि स्कूल तालाब के किनारे स्थित है। ऐसे में चहारदीवारी के निर्माण की आवश्यकता है। बेसहारा पशु भी दिन भर स्कूल में ही डेरा जमाए रहते हैं। विद्यालय के हेड मास्टर पूरन ने बताया इस समस्या को कई बार विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अब तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया।

    14 कमरे, दो कंडम, भवन की हालत भी नहीं ठीक

    विद्यालय में 14 कमरे हैं। इनमें से 12 कमरों में कक्षाएं संचालित होती हैं। दो कमरे जर्जर होने के चलते बंद पड़े हुए हैं। विद्यालय 1962 में बनकर तैयार हुआ था। 63 साल पुराना होने के चलते भवन की हालत भी कुछ ठीक नही है। यदि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले समय में भवन जर्जर होने लगेगा।

    वर्षा में परिसर में हो जाता है जलभराव

    वर्षा में विद्यालय परिसर में जलभराव हो जाता है। परिसर चारों तरफ से पानी-पानी हो जाता है। मंगलवार को ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। वर्षा ने विद्यालय की स्थिति खराब कर दी। छात्रों और शिक्षकों को पानी से होकर घर जाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Gurugram News: सोहना में सफाई व्यवस्था में मिली लापरवाही, दो सफाई सुपरवाइजरों को हटाया

    ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर विद्यालय परिसर में पानी भरा हुआ है। टूटी चारदीवारी को लेकर उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा है। अधिकारियों का कहना है कि चारदीवारी के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनकर तैयार है। काम कब शुरू होगा अभी इसकी जानकारी नहीं है। - पूरन, हेड मास्टर, प्राइमरी विद्यालय, रनियाला खुर्द