Gurugram News: सोहना में सफाई व्यवस्था में मिली लापरवाही, दो सफाई सुपरवाइजरों को हटाया
सोहना नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर दो सफाई सुपरवाइजरों को हटा दिया है। निरीक्षण में पाया गया कि शहरी क्षेत्रों के वार्डों में गंदगी पसरी है खासकर पलवल मार्ग पर। परिषद ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, सोहना। नगर परिषद प्रशासन ने सफाई व्यवस्था में मिल रही कोताही को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी। परिषद प्रशासन ने दो सफाई सुपरवाइजरों को हटा दिया है। उनके स्थान पर दूसरे सुपरवाइजरों को नियुक्त करके चार्ज सौंप दिया है।
आरोप है कि सुपरवाइजर सफाई व्यवस्था में कोताही बरत रहे थे। परिषद ने साफ कहा है कि साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगा।
सोमवार को कस्बे की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर परिषद के सफाई निरीक्षक हरीश मेहता ने परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 21 वार्डों का निरीक्षण किया।ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। कई वार्डों में आम रास्तों में गंदगी पसरी मिली। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे।
शहर में सबसे ज्यादा गंदगी पलवल मार्ग पर मिली। दुकानों के आगे गंदगी के ढेर लगे हुए थे।इसके अलावा सर्विस मार्ग पर भी कई जगह कचरे की ढेरियां पड़ी हुई थीं। शहर में गंदगी पसरी होने और सफाई व्यवस्था चौपट होने पर सफाई निरीक्षक का पारा चढ़ गया।
उन्होंने तुरंत प्रभाव से परिषद द्वारा नियुक्त दो सफाई सुपरवाइजरों को हटा दिया। उनके स्थान पर दो नए सुपरवाइजरों को नियुक्त कर दिया है। सफाई निरीक्षक हरीश मेहता ने बताया कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो उसको बर्खास्त कर दिया जाएगा।
सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। परिषद क्षेत्र में रोजाना सफाई का निरीक्षण किया जाएगा। शहर को साफ-सुथरा रखना हमारा दायित्व है। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-सुमनलता, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।