Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal News: मुख्यमंत्री नायब सिंह दौरे को लेकर तैयारी तेज, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:43 PM (IST)

    पलवल के होडल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 30 अप्रैल को संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने गौ सेवा धाम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री होडल में जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री आगमन को लेकर उपायुक्त ने सभा स्थल का किया दौरा। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, होडल (पलवल)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 30 अप्रैल को प्रस्तावित होडल आगमन को लेकर मंगलवार को जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभा स्थल अनाज मंडी का दौरा किया।

    उपायुक्त राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गौ सेवा धाम भी गए और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी ली। उपायुक्त ने सभा स्थल अनाज मंडी के निकट वाहन पार्किंग की जगह के लिए दूसरी न्यू अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मौके पर मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड एवं वाहन पार्किंग सहित अन्य जानकारियां लीं।

    मजबूत बेरिकैडिंग का इंतजाम किया जाए

    उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के हैलीपेड स्थल से लेकर सभा स्थल एवं अन्य कार्यक्रमों की जगहों पर कड़ी सुरक्षा एवं मजबूत बेरिकैडिंग का इंतजाम किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय से पहले सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए।

    जिला उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 अप्रैल को होडल की अनाज मंडी में जन सभा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गौ सेवा धाम में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- कौन थे धन्ना भगत? जिनके रास्ते पर चल किसान हित में काम कर रही सरकार, CM नायब बोले- मुआवजे के रूप में दिए 14 हजार करोड़

    इस दौरान पलवल शुगर मिल एमडी विकास यादव के होडल पहुंचने पर मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र सिंह, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी मनेद्र सिंह, एसडीओ डीके सोलंकी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने स्वागत किया।