Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मेडिकल स्टोर संचालक ने लगाया गलत इंजेक्शन, गर्भवती महिला की मौत... अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:00 AM (IST)

    चांदहट थाना अंतर्गत गांव बड़ौली में खांसी के उपचार करने गई आठ माह की गर्भवती महिला को मेडिकल स्टोर संचालक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही महिला की हालत खराब हो गई और इसके बाद महिला की मौत हो गई। महिला ने अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया है।

    Hero Image
    गर्भवती महिला को मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

    जागरण संवाददाता, पलवल। Pregnant Woman Died Due To Wrong Injection: चांदहट थाना अंतर्गत गांव बड़ौली में खांसी के उपचार करने गई आठ माह की गर्भवती महिला को मेडिकल स्टोर संचालक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने आरोप लगाया है कि स्टोर संचालक को डॉक्टर ने फोन कर इंजेक्शन लगाने को कहा था। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही महिला की हालत खराब हो गई। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया है।

    ये है पूरा मामला

    चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार गांव बड़ौली निवासी रणवीर ने शिकायत दी है कि उसकी पत्नी निशा आठ माह की गर्भवती थी। उसे खांसी की शिकायत थी, इसलिए वह उसे गांव में दुकान करने वाले डॉक्टर पवन के पास ले गया और दुकान पर डॉक्टर पवन नहीं मिला।

    इसके बाद उसने डॉक्टर पवन को फोन किया और बताया उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है तथा उसे खांसी हो रही है। पवन ने बाहर होने की बात कही और पड़ोस में ही बनी मेडिकल की दुकान पर जाकर बात कराने के लिए कहा। मेडिकल पर गांव का ही प्रेमू मिला।

    प्रेमू से बात करने के बाद लगाया इंजेक्शन

    प्रेमू ने पवन से फोन पर बात की और उसकी पत्नी को एक इंजेक्शन लगा दिया। उसने निशा को घर ले जाने के लिए। जैसे ही वह निशा को घर लेकर पहुंचा तो उसकी तबीयत खराब होने लगी और उसके मुंह से झाग आने लगे।

    वह तुरंत अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल के लिए लेकर भागा, परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शिकायत में कहा गया कि उसकी पत्नी निशा की मौत डा.पवन के कहने पर प्रेमू द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन की वजह से हुई है।

    ये भी पढ़ें- इस मामले में अमेरिका को पछाड़ भारत जल्द निकल जाएगा आगे, केंद्र सरकार ने दी है ये जानकारी

    पुलिस ने ये कहा

    चांदहट थाना प्रभारी दलवीर सिंह के अनुसार पुलिस ने शिकायत के आधार पर डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। फिलहाल में मामले में भादंसं की धारा 174 की कार्रवाई की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- ठंड में बढ़ गए हार्ट अटैक के मरीज, इस वर्ग के लोगों को ज्यादा परेशानी; पढ़ें डॉक्टर्स की सलाह

    comedy show banner
    comedy show banner