Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal Crime News: लिफ्ट देकर प्रॉपर्टी डीलर से लूटी कार और नकदी, चाकू से किए वार; पीड़ित ने पुलिस अफसरों को बताई आपबीती

    हरियाणा के पलवल में बदमाशों ने एक वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने लिफ्ट लेकर प्रॉपर्टी डीलर से कार और नकदी लूट ली। इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू से वार करके प्रॉपर्टी डीलर को घायल कर दिया है। उधर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 01 Jul 2024 12:33 PM (IST)
    Hero Image
    पलवल में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से कार और नकदी लूट ली। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पलवल। कैंप थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर रात के समय बदमाशों ने लिफ्ट लेकर प्रॉपर्टी डीलर से कार और नकदी लूट ली गई। बदमाशों ने पीड़ित पर चाकू से भी वार किए।

    कैंप थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार मामले में शेखपुरा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती 29 जून की रात को करीब 12 बजे वह अपनी कार से फरीदाबाद से पलवल लौट रहा था। वह पीने का पानी लेने के लिए रसूलपुर चौक पर रुका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनजान व्यक्ति ने मांगी थी लिफ्ट

    इसके बाद वह खाना खाने के लिए कुसलीपुर ढाबे पर जाने लगा। उसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ने उससे कुसलीपुर जाने के लिए लिफ्ट मांगी। शिकायतकर्ता ने उक्त व्यक्ति को अपनी कार में बैठा लिया। आगरा चौक पर उक्त व्यक्ति ने कार रोक ली और जबरदस्ती एक अन्य व्यक्ति को भी कार में बैठा लिया।

    यह भी पढ़ें- Palwal Crime: कॉलेज में दाखिला लेने आई दो सगी बहनें संदिग्ध हालात में लापता, मोबाइल नंबर भी आ रहा बंद

    कार नकदी लूटकर बदमाश फरार

    पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया। आरोपितों ने उस पर चाकू से वार लिए और कार को घुमाते रहे। इसके बाद वह किसी तरह कार से कूद गया। आरोपित उसका मोबाइल पर्स, साढ़े दस हजार की नकदी और कार को लूटकर मौके से फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- Palwal News: मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला, फायरिंग कर फैलाई दहशत; आरोपित बोले- मुंह खोला तो छोड़ेंगे नहीं

    कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार मामले में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।