Palwal Crime: कॉलेज में दाखिला लेने आई दो सगी बहनें संदिग्ध हालात में लापता, मोबाइल नंबर भी आ रहा बंद
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार गदपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति अपनी दो बेटियों को सुबह आठ बजे अपने साथ गांव से एसडी कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए लेकर आया था। लेकिन कुछ जरूरी काम की वजह से उसे वापस गांव जाना पड़ गया। वह अपनी दोनों बेटियों को कालेज में छोड़ कर गांव चला गया।
जागरण संवाददाता, पलवल। अलावलपुर रोड स्थित एसडी कॉलेज में दाखिला लेने आई दो सगी बहनें संदिग्ध हालात में लापता हो गई। लड़कियां घर नहीं पहुंची तो स्वजन उनकी तलाश में आए, लेकिन दोनों को कहीं भी पता नहीं लगा। कैंप थाना पुलिस ने लड़कियों के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार गदपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति अपनी दो बेटियों को सुबह आठ बजे अपने साथ गांव से एसडी कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए लेकर आया था। लेकिन कुछ जरूरी काम की वजह से उसे वापस गांव जाना पड़ गया। वह अपनी दोनों बेटियों को कॉलेज में छोड़ कर गांव चला गया। उसकी बेटी जब देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची, तो पिता ने उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं।
लड़कियों की तलाश हुई, कहीं कोई सुराग नहीं लग सका
इसके बाद पिता व अन्य स्वजन ने दोनों छात्राओं को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद पिता अपनी बेटियों को तलाश करने की गुहार लेकर कैंप थाने पहुंचा। कैंप थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर उसकी दोनों बेटियों के संदिग्ध हालत में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस भी लड़कियों को तलाश नहीं कर सकी है।