Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal News: मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला, फायरिंग कर फैलाई दहशत; आरोपित बोले- मुंह खोला तो छोड़ेंगे नहीं

    पलवल के एक गांव में मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस दौरान आरोपितों ने फायरिंग भी की। इसके बाद आरोपित जाते-जाते स्टोर संचालक को जान मारने की धमकी भी देकर गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 27 Jun 2024 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    पलवल के एक गांव में मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला किया गया। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पलवल। चांदहट थाना अंतर्गत गांव सोलडा में मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपितों ने इस दौरान फायरिंग भी की।

    बताया गया कि जाते-जाते आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देकर गए। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    मेडिकल स्टोर चलाता है पीड़ित

    चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार गांव सोलडा के रहने वाले रामपाल ने शिकायत दी है कि उसका पुत्र गौरव मेडिकल स्टोर चलाता है। उसके मेडिकल स्टोर के पास ही पवन की परचून की दुकान है। कुछ दिन पहले पवन ने गौरव के साथ मारपीट की थी, उन्होंने इसका फैसला करा दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमंचा और चाकू लेकर आए थे आरोपित

    इसके बाद बीती 13 जून को पवन, हुकम, मुकेश और राम सिंह लाठी-डंडे, तमंचा और चाकू लेकर आए। आरोपितों ने आते ही उसके पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने तमंचे से फायरिंग भी की। फायरिंग की आवाज सुनकर वह भी मौके पर पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- Palwal News: दिल्ली की युवती के साथ मारपीट, दोस्त से मिलने आई थी पलवल; इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

    जान से मारने की धमकी देकर गए आरोपित

    इसके बाद आरोपितों ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की। आरोपित दुकान में रखे दो-तीन हजार रुपये भी अपने साथ ले गए। आरोपित जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी देकर गए।

    यह भी पढ़ें- Palwal Crime: खुले ठगी के बड़े राज, बदमाश ने उगल दिया गिरोह का पूरा सच; अश्लील वीडियो बनाकर ठग चुके थे लाखों रुपये