पलवल में एक बार फिर सामने आया डेडली चाइनीज मांझे का आतंक, डॉक्टर और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
पलवल में जानलेवा चाइनीज मांझे का कहर जारी है। इस मांझे की चपेट में आने से एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों के चेहरे पर गहरे कट लगे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चाइनीज मांझे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, पलवल। जानलेवा चाइनीज मांझा को लेकर भले ही पुलिस ने सख्ती दिखाई हो मगर बाजार में उसकी उपलब्धि अब भी है। आए दिन कोई न कोई राहगीर इस खतरनाक मांझे की तेज धार का शिकार हो जाता है। हादसों के चंद दिन बाद तक भले अभियान चलाकर मांझे की बिक्री को प्रभावित करने का दावा किया जाता हो मगर यह एक कड़वा सत्य है कि मांझे के चलते अब भी लोग गंभीर रूप से घायल हो जा रहे हैं। अब इस चाइनीज मांझे ने एक पुलिसकर्मी और एक डॉक्टर को अपनी चपेट में ले लिया है।
आनन-फानन में ले गए अस्पताल
शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिला नागरिक अस्पताल में कार्यरत डाॅ. अरुण भी हुए चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। उन्हें फरीदाबाद सर्वोदय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, एक पुलिसकर्मी भी इस डेडली मांझे की खतरनाक धार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों के चेहरे पर गहरा कटने का निशान आ गया है। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया। जहां उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi Police तोड़ रही अवैध चीनी मांझे की 'डोर', तीन जगह छापा मार 1,226 रोल्स किए जब्त
पलवल पुलिस ने की थी घोषणा
बता दें कि पलवल पुलिस ने बीती 17 जुलाई को जिले में चाइनीज मांझे के उपयोग, खरीद, भंडारण और निर्माण पर कड़ा रुख अपनाया का आदेश दिया था। जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने चेतावनी दी थी कि त्योहारों के दौरान पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई होगी।
इसमें पांच साल तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना शामिल है। एसपी सिंगला ने आम जनता से अपील की है कि चाइनीज मांझे के उपयोग या भंडारण की जानकारी मिलने पर तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में यहां चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने पर होगा एक्शन, एक लाख जुर्माने के साथ जानी पड़ेगी जेल
क्यों खतरनाक है चाइनीज मांझा?
दरअसल, ग्लास-लेपित सिंथेटिक चाइनीज मांझा इंसानों, पक्षियों और जानवरों के लिए अत्यंत खतरनाक है। यह धारदार मांझा पल भर में शरीर के अंगों को काट सकता है और कई बार जानलेवा साबित होता है। इसीलिए प्रशासन ने इसकी बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।
यह मांझा काटन फैब्रिक से नहीं, बल्कि हानिकारक केमिकल से बनता है, जो पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है।
पतंगबाजों से अपील के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात
समय-समय पर पतंगबाजों से अपील की जाती है कि वे पतंग उड़ाने से पहले अपने मांझे की जांच कर लें कि कहीं वह चाइनीज मांझा तो नहीं है। फिर भी पतंगबाज समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।